ताजा खबर

*PK ने राहुल गांधी के ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर कसा तंज, बोले – ये तो जन सुराज का डर है कि राहुल गांधी को बिहार में यात्रा करनी पड़ रही है, नीतीश और भाजपा की सरकार पेंशन बढ़ा रही है*

 

*पीके ने हसनपुर में तेज प्रताप यादव पर बोला – लोकतंत्र में किसी का गढ़ नहीं होता, जनता का गढ़ होता है, जनता जिसे चाहती है वही जीतता है*

*प्रशांत किशोर ने दिलीप जायसवाल पर फिर बोला हमला – दिलीप जायसवाल जैसे 10 लोगों को भी मेरे खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं, भ्रष्ट नेताओं और अफसर के मन में जन सुराज का डर*

श्रुति मिश्रा/ जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में आज समस्तीपुर में बिहार बदलाव जनसभा करने पहुंचे। हसनपुर विधानसभा के बिथान प्रखंड में जनसभा को संबोधित करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से भी बात की। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आज से शुरू वोटर अधिकार यात्रा पर करारा तंज किया।

उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि प्रशांत किशोर की पदयात्रा ने बिहार के नेताओं को सड़क पर उतार दिया है। पहले लालू के डर से मोदी के लिए और मोदी के डर से लालू के लिए वोट मांगने का रिवाज था। यह जन सुराज का डर है कि अब पेंशन और मानदेय भी बढ़ गया है। बिजली 125 यूनिट तक फ्री हो गया। अब जनता के पास विकल्प आ गया है, उनका लालू और मोदी का डर खत्म हो गया है। इसलिए अब सारे नेता पैदल घूमेंगे।

वहीं हसनपुर विधानसभा को राजद नेता तेजप्रताप यादव का गढ़ बताने पर प्रशांत किशोर ने कहा कि यह रजवाड़ा नहीं है कि तेजप्रताप का या प्रशांत किशोर का गढ़ होगा। कहीं किसी का गढ़ नहीं होता है। गढ़ सिर्फ जनता का होता है। जनता मालिक है, जिसको वोट देगी, उसका ही गढ़ होगा।

प्रशांत किशोर ने इसी क्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिलीप जायसवाल जैसे 10 लोगों की भी हिम्मत नहीं है कि प्रशांत किशोर के खिलाफ कुछ बोल दें। बात किसी व्यक्ति विशेष की नहीं है, जो भी चोरी करेगा या बिहार को लूटेगा उसे डर होगा ही। वजह कि सभी को पता है जन सुराज की व्यवस्था बनेगी तो इनसे लूटे हुए पैसों को वसूला जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!