*PK का CM नीतीश पर बड़ा हमला, बोले – जदयू 25 साल से सत्ता में है फिर भी 4 महीने पहले बने जन सुराज का संगठन उससे काफी मजबूत है*

श्रुति मिश्रा/पटना। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार सत्याग्रह आश्रम में अभियान समिति की राज्य स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि 2015 में जब वे नीतीश कुमार के चुनाव प्रचार के लिए बिहार आए थे, तब उन्होंने नीतीश जी से कहा था कि जदयू का संगठन मजबूत नहीं है। लेकिन नीतीश जी ने उस समय कहा था कि ये सब भ्रम है, जमीन पर जदयू से बहुत सारे कार्यकर्ता जुड़े हुए हैं। उसके बाद श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में सत्तारूढ़ जदयू की सांगठनिक बैठक बुलाई गई। जिसमें खुद नीतीश कुमार आए और उनके साथ पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, सक्रिय कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को भी बुलाया गया। तब भी उस बैठक में करीब 3 हजार लोग ही शामिल हो पाए थे। दूसरी तरफ जन सुराज पार्टी, जिसका गठन महज 4 महीने पहले हुआ है, इसकी किसी भी बैठक में चाहे वो महिलाओं की हो, युवाओं की हो, संगठन की हो या अभियान समिति की हो, हर बैठक में 3 हजार से 4 हजार लोग जरूर शामिल होते हैं।