घटना/दुर्घटनाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

चौकीदार के सगा भाई की दुर्घटना में मौत:सड़क जाम।..

हिलसा थाना क्षेत्र की घटना तुलसी खंधा में सड़क किनारे मिला मजदूर का शव

मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

प्रखंड प्रमुख व स्थानीय प्रशासन के हस्तक्षेप बाद मामला हुआ शांत

 सोनू कुमार:- (नालंदा):-हिलसा थाना क्षेत्र के कपसियावां गांव के पास लापता मजदूर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लोग दुर्घटना में मौत होने की अंदेशा जता रहे है। मृतक की पहचान कपसियावां गांव निवासी रामभजन पासवान के 30 वर्षीय पुत्र राजीव पासवान के रूप में किया गया है।शव मिलने के बाद मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर हिलसा-कपसियावां मार्ग को जाम कर दिया हालांकि प्रखंड प्रमुख मनोज पासवान एव स्थस्नीय प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।बताया जा रहा है राजीव लेवर मजदूरी का काम करता है मंगलवार को हिलसा में ढलाई का काम करने गया था देर रात तक जब वे घर नही लौटा तो खोजबीन किया जा रहा था बुधवार की सुवह में गांव से महज कुछ दूरी पर ग्रामीणों की नजर उसके शव पर पड़ा। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी देखने के लिये परिजन व काफी संख्या में लोग जुटे और मुआवजे की मांग करते हुए सड़क को जाम कर दिया।घटना स्थल पर खून से लथपथ राजीव का शव एव क्षतिग्रस्त साईकिल के अलावे वहां पर बाइक के कुछ पार्ट्स टूटकर बिखरे पड़े थे।लोग अंदेशा जता रहे है कि किसी बाइक ने टक्कर मार दिया और जख्मी हालत में छोड़ भाग गया है। इधर सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद हिलसा थाना की पुलिस और प्रखंड प्रमुख मनोज पासवान पहुचे और लोगो को समझा बुझाकर मामला को शांत कराया उसके बाद जाम हटा दिया गया। थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूदा हालात को देखते हुए यह प्रतीत होता है कि दुर्घटना में युवक की मौत हुई है शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है।फिलहाल अज्ञात बाहन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

हिलसा थाना में पदस्थापित चौकीदार का भाई है मृतक

मृतक राजीव पासवान हिलसा थाना में पदस्थापित चौकीदार धर्मवीर पासवान का छोटा भाई एव प्रखंड प्रमुख मनोज पासवान के चचेरे भाई है।राजीव की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। राजीव की मौत पर प्रखंड प्रमुख समेत अन्य समाजसेवी ने शोक प्रकट किया।

चार बच्चे के सिर से उठा पिता का साया

मृतक राजीव पासवान छह भाई एव एक बहन में तीसरे नम्बर पर था। वे लेवर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था।वर्ष 2011 में राजीव की शादी हुए थी इनके तीन पुत्री व एक पुत्र है। अपने मेहनत मजदूरी कर परिवार का जीविकोपार्जन चला रहे थे घर के अकेला कमाऊ सदस्य की मौत के बाद परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट गिरा है।घटना के बाद पत्नी की दहाड़ और बच्चों के चीत्कार से पूरा महौल गमगीन हो गया है आसपास के लोग ढाढस बंधाने में जुटे रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!