ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़

पीरो डीएसपी ने बागर में फुटबाँल टूर्नामेंट का उद्धघाटन किया।…

मैंच अरवल बनाम रोहतास के बीच खेला गया ,जिसमे अरवल की टीम दो दो गोल से बराबरी पैनाल्टी किक मारकर एक गोल से जीत र्दज की

गुड्डू कुमार सिंह।तरारी प्रखण्ड के बागर गॉव में आजाद क्लब बागर द्वारा जीला स्तरीय फाईनल मुकाबला कराया गया।जिसमें बतोर मुख्य अतिथि डीएसपी राहुल सिंह द्वारा मैंच का उद्धघाटन किक लगाकर किया गया ।
उद्धघाटन सामारोह के दौरान डीएसपी पीरो राहुल सिंह ,सिकरहटा थानाघ्यक्ष पवन कुमार,जीला पार्षद उपाध्यक्ष लालबिहारी सिंह , गडहनी जीला पार्षद कबिता सिंह,पूर्व जीला पार्षद उपेन्द्र यादव पंचायत समीति दुर्गा देवी पूर्व मुखिया हरेराम सिंह पूर्व मुखिया भरत प्रसाद ,पैक्स अध्यक्ष अजय राय ,पंचायत समिति प्रतिनिधी अनील राय समेत हजारो ग्रामीण मौजूद थे।उद्धघाटन सामारोह में बोलते हुए पीरो डीएसपी राहुल सिंह ने दोनों टिम के खिलाडियों का उत्साह बढाते हुए कहा की खेल को खेल भावना से खेलते हुए आम जन पर राज किया जा सकता ह्रै।यही नही इसमें भी रोजगार के आपार सम्भावानाए है ,अगर लगन से खेला जाए ।ओकिन्दर पासवान ने मैच रेफरी के रूप में सराहनीय भूमीका निभाई ।खेल के आखरी समय तक दोनों टीमे 2-2 गोल के बराबरी पर रही ,फिर 5/5 पैनाल्टी किक के बाद भी दोनो टिमे बराबरी पर रही,पुनः 3/3 पैनाल्टी के मुकाबले अरवल की टीम ने 01 गोल के अन्तर से हरा मुकाबला जीत लिया।अरवल के कप्तान गुडडू कुमार को मैन ऑफ द मैच व रोहतास के कप्तान विनीत कुमार को मैन ऑफ द सीरीज दिया गया। विजेता उपविजेता को पूर्व प्रमुख हरेराम सिंह द्वारा ट्राफी प्रदान की गई।इस दौरान चौरी उच्च विधालय के प्रधानाध्यापक ने मैच के दौरान स्टेज बनाने की घोषणा की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!