ब्रेकिंग न्यूज़भ्रष्टाचार

स्वास्थ्य कर्मियों की मनमानी और लापरवाही से त्रस्त है पीएचसी गड़हनी।।…

12:00 बजे लेट नहीं 2:00 बजे के बाद भेंट नहीं यह कहावत पीएससी गड़हनी पर सटीक बैठती है।

ढाई बजे ही ड्यूटी से गायब हो गये पीएचसी के कर्मी

 

गुड्डु कुमार सिंह:- गड़हनी। प्रखण्ड का इकलौता प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लावारिस अवस्था की जिन्दगी जीने को मजबूर है।शायद इसकी प्रबंधन मे ही कमी है।डॉक्टर से लेकर स्वास्थ्य कर्मी अपने मन के मालिक है जब मन आया झोला उठाये आ पहुंचे जब मन मे आया चल दिये।कुछ ऐसा ही नजारा शनिवार को देखने को मिला।पीएचसी का लगभग हर एक विभाग दिन के 2 बजकर 22 मिनट पर ही स्वास्थ्य केन्द्र मे छनाटा छा गया।वहीं नाम नही उजागर करने के शर्त पर एक शुभचिंतक द्वारा बताया गया कि एएनएम सहित अन्य कई कर्मियो द्वारा मरीजो से आरवाई की सूई, कुता के सूई, डिलीवरी, एक्सरे सहित कई केसेज मे वसूली की जाती है।वहीं शनिवार को ओपीडी मे कर्मी द्वारा तय राशि से अधिक राशि लेकर पूर्जा काटने को लेकर कर्मी और मरीज के परिजनो के साथ हंगामा खड़ा हो गया।हंगामा होता देख जब अस्पताल कर्मियो ने पूर्जा काट रहे कर्मी को समझाया तो आपस मे ही कहा सूनी हो गई जिसकी शिकायत प्रभारी को फोन पर दिया गया।इस संबंध मे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अभिषेक कुमार से बात की गई तो उन्होने टाल-मटोल कर मामले को दबाने की कोशिश की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!