सजायाफ्ता एवं चार्जशीटेड नेताओं को राजनीतिक सबक सिखाएगी जनता – जद (यू)

मुकेश कुमार/जद (यू) प्रदेश प्रवक्ता श्री हिमराज राम, प्रदेश प्रवक्ता श्री परिमल कुमार एवं मीडिया पैनलिस्ट श्री मधुरेंदु पांडेय ने मीडिया में जारी बयान में कहा कि जिनके उपर अपने परिवार के लिए संपत्ति अर्जित करने को लेकर घोटालों का दाग लगा हो वो बिहार का विकास नहीं कर सकते। आगामी विधानसभा चुनाव में ऐसे सजायाफ्ता एवं चार्जशीटेड नेताओं को जनता राजनीतिक तौर पर सबक सिखाने का काम करेगी।
पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने हमेशा बिहार की जनता के हित से आगे अपने परिवार के हित को रखा और संपत्ति हासिल करने के लिए घपले और घोटाले किए। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का राजनीतिक जीवन घोटालों का पर्याय है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने उम्र घोटाला, पुरस्कार घोटाला, सैलरी घोटाला, आईआरसीटीसी घोटाला करने काम किया।
उन्होंने कहा कि घपले और घोटाले में घिरे लालू प्रसाद यादव परिवार के पास बिहार की तरक्की को लेकर कोई रोडमैप नहीं है और वो महज फर्जी दावों और मनगढ़त आरोप लगाकर बिहार की जनता को गुमराह करना चाह रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अगुवाई में आज बिहार दिन दोगुनी एवं रात चैगुनी गति से विकास के पथ पर अग्रसर है जिसके गवाह राज्य में बिछा सड़कों, पुल एवं पुलियों का जाल है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सरकार में समाज के हर वर्ग का कल्याण हो रहा है और उनकी सरकार की तरफ से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर समाज का हर तबका सुकून की जिंदगी जी रहा है।