प्रमुख खबरें

*दुबई के लोग खाएंगे बिहार की सब्जीः मंत्री*

 

– सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने 1500 किलोग्राम सब्जियों की पहली खेप को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

• पहली बार बिहार में उत्पादित सब्जियों का विदेशों में हुआ निर्यात
• जल्द ही विदेशियों की थाली में होगी बिहारी तरकारी
• वेजफेड की तरफ से सब्जियों का विदेशों में निर्यात होने की शुरुआत से बढ़ेगी किसानों की आय

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/दुबई के लोग बिहार के किसानों की उगाई हुई सब्जियां खाएंगे। बिहार से सब्जियों की खेप दुबई के लिए रवाना हो चुकी है। यह जल्द ही दुबई के लुलू मॉल में उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध रहेगी। यह जानकारी सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के संवाद कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि हर थाली में बिहारी तरकारी” के मूल मंत्र के साथ बिहार में उत्पादित सब्जियां अब राज्य ही देश की सीमाओं को भी पार करके विदेशों तक पहुंचने लगी हैं। सहकारिता विभाग के बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन फेडरेशन (वेजफेड) के सहयोग से परीक्षण शिपमेंट के तौर पर 1500 किग्रा सब्जियों की पहली खेप दुबई (यूएई) भेजी गई है।

इससे पहले सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने 1,500 किलोग्राम सब्जियों की पहली खेप को दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान, पटना से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। पटना से ये सब्जियां सड़क मार्ग से होते हुए पहले वाराणसी हवाई अड्डा पहुंचेंगी और फिर यहां से विमान से इन्हें दुबई के लिए भेजा जाएगा। सब्जियों की इस खेप में कटहल, फूलगोभी, करेला, लौकी सहित 10 प्रकार की सब्जियाँ शामिल है।

हरित सब्जी संघ, पटना, तिरहुत सब्जी संघ, मोतिहारी, मिथिला सब्जी संघ, दरभंगा एवं मगध सब्जी संघ, गया के संयुक्त प्रयास से सब्जियों का पहला परीक्षण शिपमेंट दुबई के लिए भेजा जा रहा है। इससे सूबे के किसानों की आय में वृद्धि होगी, बल्कि राज्य में उत्पादित कृषि उत्पादों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी मिलेगी। यह आत्मनिर्भर बिहार में मील का पत्थर साबित होगा।

मंत्री ने कहा कि भविष्य में यह प्रयास अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बिहार की सब्जियों के लिए एक नया द्वार खोलेगा। वेजफेड ने किसानों को आधुनिक खेती की तकनीक अपनाने गुणवता बीज और पौधे उपलब्ध कराने समेत प्रसंस्करण एवं विपणन की बेहतर सुविधा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इस प्रेस वार्ता में विभागीय सचिव धर्मेन्द्र सिंह, सहयोग समतियों के निबंधक अंशुल अग्रवाल, वेजफेड के प्रबंध निदेशक प्रभात कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button