ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़भ्रष्टाचारयोजनाराजनीतिराज्यविचार

अवैध उत्खनन में लगे लोग जाएंगे जेल – खनन अधिकारी

केवल सच – पलामू

पाटन  – अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन के खिलाफ विसपुते श्रीकांत यशवंत अंचलाधिकारी सह (प्रशिक्षु आइएएस) एवं डीएमओ आनंद कुमार ने पाटन में की छापेमारी।अवैध रूप से पत्थर डस्ट ले जा रहे दो ट्रैक्टर जप्त,थाना को किया सुपूर्द।जांच के बाद कार्रवाई का दिया निर्देश।अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण बर्दाश्त नहीं,संलिप्त लोगों पर होगी कड़ी कार्रवाई:विसपुते श्रीकांत यशवंत:प्रशिक्षु आइएएस सह अंचलाधिकारी पाटन ने यह बात कही।अवैध खनन में संलिप्त व्यक्ति जाएगें जेल आनंद कुमार यानी जिला खनन पदाधिकारी ने कहा।अवैध खनन,भंडारण व परिवहन को लेकर जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार गुरूवार को जिले पाटन पहुंचे,जहां अंचलाधिकारी सह प्रशिक्षु आइएएस विसपुते श्रीकांत यशवंत एवं थाना प्रभारी के साथ अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थलों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पाटन थाना के समीप सड़क पर पत्थर डस्ट को परिवहन करते दो ट्रैक्टर को पकड़ा एवं डस्ट परिवहन संबंधित कागजातों की मांगी,जहां चालक द्वारा डस्ट परिवहन संबंधित किसी भी प्रकार के कागजात उपलब्ध नहीं करवाया गया,जिस पर अविलंब कार्रवाई करते हुए दोनो ट्रैक्टर को डस्ट समेत जप्त कर लिया एवं पाटन थाना को सुपूर्द कर दिया।इस दौरान अंचलाधिकारी एवं डीएमओ के द्वारा जांच कर कार्रवाई करने की बात कही गयी।इन ट्रैक्टर को किया गया डस्ट के साथ जप्त कर लिया गया।अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण को लेकर अंचलाधिकारी सह प्रशिक्षु आइएएस विसपुते श्रीकांत यशवंत एवं जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार के नेतृत्व में पाटन थाना के समीप अवैध पत्थर डस्ट ले जाते इन ट्रैक्टर को दो सौ सीएफटी डस्ट के साथ जप्त किया गया।

(1) स्वराज ट्रैक्टर,मॉडल संख्या-735एक्सटी,बिना पंजीयन संख्या के।

(2) महिन्द्रा ट्रैक्टर,मॉडल संख्या-बी275डीआई बिना पंजीयन के।

अवैध उत्खनन,परिवहन एवं भंडारण को लेकर अंचलाधिकारी ने चेताया।

विसपुते श्रीकांत यशवंत,अंचलाधिकारी पाटन सह प्रशिक्षु आइएस ने अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों को चेताया है कि पाटन अंचल अंतर्गत किसी भी स्थान पर अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण नहीं हो अन्यथा अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण में संलिप्त व्यक्तियों की खैर नहीं।उन्होंने स्पष्ट कहा है कि अवैध खनन कार्य में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान को लेकर प्रशासन लगातार छापेमारी कर रही है,ऐसे कार्य में संलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने कहा है कि अवैध खनन किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं होगा।उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य में संलिप्त व्यक्तियों पर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button