ठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
ठाकुरगंज : जाम की समस्या से परेशान राहगीर
डे मार्केट पौआखाली रूट से होकर लोग जिला भी जाते हैं क्योंकि उक्त रूट से होकर जिला की दूरी कम है जिससे लोगों के समय भी बचते हैं

किशनगंज, 30 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखाली थाना क्षेत्र के डे मार्केट पौआखाली बाजार से होकर भारी वाहनों के परिचालन से आए दिन जाम की समस्या से राहगीरों को जुझना पड़ता है। गौरतलब हो कि पौआखाली बाजार में शाम होते ही दुर दराज से लोग खरीददारी करने के लिए बाजार आते हैं और मुख्य बाजार होने के कारण भीड़ भी होती है। डे मार्केट पौआखाली रूट से होकर लोग जिला भी जाते हैं क्योंकि उक्त रूट से होकर जिला की दूरी कम है जिससे लोगों के समय भी बचते हैं। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि उक्त रूट से होकर भारी वाहनें गुज़रती है जिसके कारण पौआखाली बाजार में जाम की समस्या लगातार उत्पन्न हो रही है और राहगीरों को आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।