ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*देवकुली में चल रहा है शांतिपूर्ण मतदान*

जितेन्द्र कुमार सिन्हा:-बिहटा के आनन्दपुर पंचायत के देवकुली में 14 बूथ है। सभी बूथों पर शांति पूर्ण मतदान जारी है।
बूथ नम्बर-2 पर सबसे अधिक 150 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग कर चुका है। बूथ पर मतदाताओं की भीड़ लगी हुई है।

देवकुली के बूथ नम्बर-10 पर साढ़े 9 बजे तक 20 प्रतिशत मतदान हुआ है। उसी प्रकार
बूथ नम्बर-3 पर 64 मतदाताओं, बूथ नम्बर- 5 पर 54 मतदाताओं, बूथ नम्बर- 4 पर 56 मतदाताओं, बूथ नम्बर 7 पर 50 मतदाताओं ने अपना अपना मतदान का उपयोग कर चुका है।

सभी बूथों पर मतदाताओं की भीड़ लगी हुई है और मतदान क्रमवद्ध तरीके से मतदान करने के लिए शांतिपूर्ण पँक्तिवद्ध खड़े है।
———-

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!