ताजा खबर

*बिहार विधानसभा उप चुनाव 2024 में शांतिपूर्ण मतदान*

गुड्डू कुमार सिंह/बिहार विधान सभा उप-चुनाव-2024 हेतु 13 नवम्बर 2024 को बिहार में कुल 04 विधान सभा क्षेत्रों-इमामगंज (s.c.) एवं बेलागंज (जिला-गया) तरारी (जिला-भोजपुर) तथा रामगढ़ (कैमूर) में कुल 1273 मतदान केन्द्रों पर मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।

स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान हेतु की गई कार्रवाई।…

• स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान हेतु बिहार पुलिस के द्वारा पूर्ण तैयारी की गयी थी। 04 विधान सभा उप-चुनाव हेतु करीब 7,000 सुरक्षा बलों एवं 2,550 गृहरक्षकों की तैनाती की गयी थी। सुरक्षा बलों में अर्द्धसैनिक बल, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस एवं जिला बल शामिल थे।

• इसके साथ ही अश्वारोही दल एवं बम निरोधक दस्ते की भी प्रतिनियुक्ति की गयी थी।

• चूंकि भोजपुर एवं कैमूर जिलों की सीमा उत्तर प्रदेश राज्य एवं गया जिले की सीमा झारखण्ड राज्य से सटे हुए है। अतः बिहार-उत्तर प्रदेश राज्यों की सीमा पर 08 चेक पोस्ट एवं बिहार झारखण्ड राज्यों की सीमा पर 08 चेक पोस्ट लगाये गये थे। इसके अतिरिक्त राज्य के अन्दर चेक पोस्ट/नाका लगाये गये थे।

• सोशल मीडिया पर भी बिहार पुलिस के द्वारा 24×7 निगरानी रखी जा रही थी। अपराधियों एवं असमाजिक तत्त्वों पर की गई कार्रवाई :-

• आदर्श आचार संहिता लागू होने से अब तक कुल 24 अवैध हथियारों तथा 59 कारतूसों की बरामदगी की गई। साथ हीं कुल 734 अनुज्ञप्ति प्राप्त हथियारों को जमा कराया गया।
• कुल 887 गैर जमानतीय वारण्टों का निष्पादन किया गया। कुल 9.246 व्यक्तियों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की संबंधित धाराओं के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्रवाई की गयी। Bihar Crime Control Act की धारा-03 के अन्तर्गत कुल 175 व्यक्तियों के विरूद्ध एवं धारा 12 के अन्तर्गत 01 व्यक्ति के विरूद्ध कार्रवाई की गयी। उपरोक्त तीनो जिलों में दिनांक-15.10.2024 से दिनांक-12.11.2024 तक कुल 8,660 लीटर शराब की बरामदगी की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!