ताजा खबर

■ जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने किया सामग्री कोषांग का निरीक्षण….

राजीव कुमार -■किसी भी सामग्री की चुनाव के दौरान नहीं हो कमी- जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त….
■ बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी सतर्क व सावधान रहें:- श्री मंजूनाथ भजंत्री….

मधुपुर विधानसभा उप चुनाव, 2021 के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने समाहरणालय स्थित डीआरडीए भवन में सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सामग्री कोषांग में उपलब्ध सभी सामग्रियों की जांच की। साथ ही निर्वाचन विभाग द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर उपलब्ध कराए गए सामग्री व चुनाव के दौरान उपयोग में आने वाली सामग्रियों के पैकिंग को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इसके अलावे जांच के क्रम में उपायुक्त ने निदेशित किया कि किसी भी प्रकार की सामग्री का चुनाव के दौरान अभाव न हो, इसका विशेष ध्यान रखें। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने आपूर्ति किए गए सामग्री को ससमय संबंधित कोषांग तक पहुंचाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।निरीक्षण के क्रम में उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को निर्देशित किया कि चुनाव कार्य में पूरी निष्ठा के साथ कार्य करे, चुनाव की गंभीरता को देखते हुए सभी कार्य सही तरीके से किए जाने हैं ताकि चुनाव के दौरान किसी तरह की समस्या उत्पन्न न हो। इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने स्पष्ट कहा कि चुनाव कार्य में चूक नहीं हो अन्यथा जवाबदेही तय करते हुए सीधी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को मास्क, सेनेटाइजर का उपयोग करने के अलावा सतर्क और सुरक्षित रहने की बात कही।इस दौरान मौके पर उपरोक्त के अलावे सामग्री कोषांग के अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!