वारसलीगंज थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित।

राजीव कुमार -वारसलीगंज। गुरुवार को वारसलीगंज थाना परिसर में दुर्गा पूजा को शांति पूर्वक संपन्न करने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता एसडीओ अखिलेश कुमार ने की इस दौरान उन्होंने वारसलीगंज के पूजा समिति के सदस्यों से पूजा पंडाल एवं व्यवस्थाओं का हाल लिया इस दौरान बारी बारी से सभी पूजा समितियाे के सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखें एवं समस्याओं से सभी रू वारु कराया लगभग सभी पूजा समिति सदस्यों ने सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्ति किए जाने की मांग की।
गुरुवार को वारसलीगंज थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक एसपी हम अंबरीश राहुल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की पूजा के दौरान अशांति बहाल करने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने पूजा समिति के सदस्य को कईआवश्यक निर्देश दिए तथा कहा कि पर्व के दौरान हमारा आईटी सेल सदैव तत्पर रहेगा एवं सभी प्रकार के व्हाट्सएप ग्रुप पर हमारी पैनी निगाह होगी यदि किसी के द्वारा भी आपत्तिजनक वीडियो वायरल किया जाता है तो 15 मिनट के भीतर उनकी गिरफ्तारी तय है पर्व में सभी स्थानों पर पुलिस बल तैनात होंगे पर्व के आपत्तिजनक नारे अरे या गाने पर भी प्रतिबंध होगा इसके अलावा सभी स्थलों पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी
पर्व को शांति और सौहार्दर के साथ मनाए लोग डीएम
वारसलीगंज के लोग जिला प्रशासन को सहयोग करें ताकि शांति और सोहद्र पूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा का त्योहार संपन्न कराया जा सके उपरोक्त बातें डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने वारसलीगंज थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक मैं कहीं उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस के डीजे बजाना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करना सख्त मना है यदि आदेश का उल्लंघन करते हुए कोई पकड़े जाते है या किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटती है तो वैसे लोगों को चिन्हित करते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने सभी पूजा समिति के सदस्यों को अस्वस्थ करते हुए कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है अशांति बहाल करने की कोई भी कोशिश करें या किसी प्रकार की सूचना हो तो उसकी जानकारी जिला के साथ-साथ स्थानीय अधिकारी को भी अवगत कारएं ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि सभी पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाना अति अनिवार्य है तथा पंडाल में आग लगी से बचाव के लिए अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था करें कोई सूचना देनी हो तो डायल 112 को सूचित करें। उन्होंने यह भी कहा कि पर्व के दौरान मुख्य बाजार में पुलिस अधिकारी ब्रेथ एनालाइजर से जांच करें ताकि शराब के नशे में चूर होकर लोग उपद्रव नहीं मचा