किशनगंज : ठाकुरगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित
बैठक एसडीएम, एसडीपीओ-2, बीडीओ, सीओ और ठाकुरगंज थानाध्यक्ष ने कई अहम बातें बताई और दिशा निर्देश दिए

किशनगंज, 13 जून (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज थाना परिसर में आगामी त्यौहार ईद-उल-अजहा को लेकर गुरुवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक एसडीएम, एसडीपीओ-2, बीडीओ, सीओ और ठाकुरगंज थानाध्यक्ष ने कई अहम बातें बताई और दिशा निर्देश दिए। जिसमें से बकरीद में जबह किए जाने के बाद मवेशियों के अवशेषों को सही तरीके से गड्ढा खोदकर गढ़ने को लेकर तरीका बताई गई जिससे अवश किसी अन्य जगह न पहुंचे और क्षेत्र में सौहार्द माहौल न खराब हो और विवाद का कारण ना बने। आगे बताया गया कि सोशल मीडिया पर मवेशी के जबह किए जाने और मांस का फोटो वीडियो भी शेयर नहीं किया जाना चाहिए इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की पैनी नजर बनी रहेगी, और ऐसा करने वालों के विरुद्ध प्रशासन कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी। इस मौके पर स्थानीय कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवी लोग भी मौजूद रहे। शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार संपन्न हो जाने को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं प्रशासन के समक्ष दी।