District Adminstrationकिशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में दुर्गा पूजा-2025 को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार की संयुक्त अध्यक्षता, सौहार्दपूर्ण आयोजन की बनी रणनीति

किशनगंज,25सितंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी दुर्गा पूजा-2025 के शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण आयोजन को लेकर जिलाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में गुरुवार को संपन्न हुई।

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, डीएसपी ट्रैफिक, डीएसपी अग्निशमन, पूजा समितियों के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सदस्यों ने उठाए व्यावहारिक मुद्दे

बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने प्रशासन के समक्ष कई आवश्यक सुझाव और समस्याएं रखीं। इनमें प्रमुख रूप से —

  • नालों की सफाई,
  • जलजमाव की समस्या,
  • अतिरिक्त सुरक्षा बल और महिला पुलिस की तैनाती,
  • जुलूस मार्ग पर यातायात नियंत्रण,
  • टोटो व ऑटो परिचालन पर प्रतिबंध,
  • सुनियोजित पार्किंग व्यवस्था,
  • सार्वजनिक स्थलों की नियमित सफाई
    शामिल रही।

सदस्यों ने विशेष रूप से अष्टमी एवं नवमी की संध्या के बाद ऑटो परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की। साथ ही बंगाल से आने वाले संदिग्ध वाहनों, असामाजिक तत्वों, रमजान पुल पर अतिक्रमण, धर्मगंज एवं मनोरंजन क्लब के पास भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का सुझाव दिया गया।

एसपी ने दी सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी

पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि:

  • जुलूस के समय नशाखोरी पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।
  • पटाखों का प्रयोग वर्जित रहेगा।
  • डीजे पर पूर्ण पाबंदी रहेगी।
  • लाइसेंस की शर्तों का सख्ती से पालन अनिवार्य होगा।
  • आयोजकों की जवाबदेही तय की जाएगी।

विसर्जन के दौरान CCTV और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी, खासकर रूईधासा मैदान और मनोरंजन क्लब पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी।
यातायात प्रबंधन हेतु 12 प्रमुख स्थलों पर ड्रॉप गेट लगाए जाएंगे और ट्रैफिक को दो से तीन परतों में व्यवस्थित किया जाएगा।

डीएम ने दी पंडाल प्रतियोगिता व प्रदर्शनी की जानकारी

जिलाधिकारी विशाल राज ने जानकारी दी कि मनोरंजन क्लब और टाउन एरिया में भारी वाहनों का प्रवेश निषिद्ध रहेगा। उन्होंने बताया कि उद्योग विभाग द्वारा पंडाल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें भारतीय संस्कृति और बिहार की परंपरा को दर्शाने वाले सर्वश्रेष्ठ पंडालों को ₹25,000, ₹15,000 व ₹5,000 के पुरस्कार दिए जाएंगे।

साथ ही रूईधासा मैदान, मनोरंजन क्लब व एक अन्य स्थल पर “एक जिला – एक उत्पाद” थीम पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जहां खादी वस्त्र और हस्तनिर्मित उत्पाद 50% तक की छूट पर उपलब्ध रहेंगे।

प्रशासन ने की इको-फ्रेंडली पूजा की अपील

डीएम ने सभी पूजा समितियों से इको-फ्रेंडली पूजा, समय पर मूर्ति विसर्जन, तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की अपील की। नगर परिषद को व्यापक सफाई अभियान चलाने का निर्देश भी दिया गया।

जनसहयोग का मिला आश्वासन

बैठक में बड़ी संख्या में मौजूद शांति समिति सदस्यों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि किशनगंज में दुर्गा पूजा सौहार्द एवं उल्लास के साथ सम्पन्न हो, यह सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!