दशहरा पर्व को लेकर शिकारपुर थाना परिसर मे शांति समिति का हुआ बैठक
डी एन शुक्ला ।
नरकटियागंज।दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर सोमवार को शिकारपुर थाना परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी सुर्ज प्रकाश की अध्यक्षता में बैठक की गई। शांति समिति के बैठक मे सभी ने पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का आश्वासन दिया। कहा कि नरकटियागंज प्रखंड आपसी भाईचारा का मिसाल रहा है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जय प्रकाश सिंह ने पूजा पंडालों एवं आने जाने वाले रास्ते मे प्रकाश की पुख्ता इंतजाम करने, पूजा कमिटी के सभी का पहचान पत्र बनाने, बिजली का अस्थायी कनेक्शन लेने, पानी एवं बालू का इंतजाम रखने का निर्देश दिया। अनुमंडल पदाधिकारी सूर्ज प्रकाश ने कहा कि डीजे पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। पूजा स्थलों पर नर्तकी कार्यक्रम नहीं कराने की सुझाव दिया। दर्शन के दौरान पुरुष एवं महिला को आने जाने की अलग-अलग व्यवस्था करने का सुझाव कमिटी के सदस्यों को दी। पूजा स्थलों पर प्रकाश की पुख्ता इंतजाम किया जाए, ताकि छेड़खानी करने वालों मनचलों की पहचान हो सके। मनचलों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। पकड़े जाने पर कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जाएगा। सभी का लाइसेंस आवश्यक है। लाइसेंस किसी व्यक्ति को नहीं अब कमिटी के सभी समूह के नाम मिलेगी। सभी को जिम्मेवारी निभाना होगा। रिंकू राय उपस्थित रहे।बैठक मे उपस्थित मान्यगण सुनील कुमार, बब्लु सराफ, वर्मा प्रसाद, मुना तेयागी, सब्जी मंडी पूजा समिति के अध्यक्ष कुश प्रियदर्शी,रिंकू राय, राजू तिवारी इत्यादि मौजूद रहे।