किशनगंज : चेहल्लुम पर्व को लेकर सदर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

किशनगंज,12अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, चेहल्लुम पर्व के मद्देनज़र मंगलवार को सदर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम अनिकेत कुमार ने की। इस मौके पर एसडीपीओ वन गौतम कुमार, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार, सदर सीओ राहुल कुमार और सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन मौजूद रहे।
बैठक में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। एसडीएम अनिकेत कुमार ने कहा कि चेहल्लुम शहादत का पर्व है, इसे सौहार्द और शांति के साथ मनाया जाए। उन्होंने साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर सभी को सहयोग करने की अपील की। साथ ही कहा कि किशनगंज जिला हमेशा से शांत जिलों की श्रेणी में रहा है, इस परंपरा को बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।
बैठक में पर्व के दौरान शांतिपूर्ण जुलूस निकालने, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष निगरानी, तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर पार्षद मनीष जालान, प्रसाद प्रतिनिधि फिरोज आलम, रेड क्रॉस सचिव मिक्की साहा, वरीय राजद नेता उस्मान गनी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, शिवनाथ मल्लिक समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।