ठाकुरगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

ठाकुरगंज : बकरीद को लेकर पौआखाली थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न

किशनगंज,06जून(के.स.)। फरीद अहमद ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली थाना परिसर में आगामी बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्र ने की। इसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों एवं आम नागरिकों ने भाग लेकर सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने का संदेश दिया।बैठक में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कामरान खान, समिति सदस्य राजेश कुमार दास, पूर्व मुखिया मुजाहिद हुसैन, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अबुजर गफ्फारी, साजिद आलम, सरपंच अशफाक आलम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्र ने सभी से साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि “सभी समुदायों को एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। पर्व को प्रेम, भाईचारे और शांति के साथ मनाया जाए।”
उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी दी कि बकरीद के दौरान पुलिस गश्ती दल पूरी तरह सक्रिय रहेगा और संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा, सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता और कुर्बानी के नियमों के पालन को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में जनप्रतिनिधियों और लोगों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया। बैठक का मुख्य उद्देश्य पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना और सामाजिक समरसता बनाए रखना रहा।थानाध्यक्ष ने सभी से अपील की कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी भी समस्या की सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन को दें, ताकि पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!