District Adminstrationकिशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

दीपावली, काली पूजा एवं छठ पर्व को लेकर किशनगंज में शांति समिति की बैठक संपन्न

जिलाधिकारी विशाल राज और पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर बने ठोस प्लान

किशनगंज,18अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी दीपावली, काली पूजा एवं छठ पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में पर्वों के दौरान विधि-व्यवस्था, स्वच्छता, यातायात नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था एवं जनसहभागिता जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। शांति समिति के सदस्यों ने कई रचनात्मक सुझाव दिए — जिनमें विशेष रूप से धर्मशाला रोड, डे मार्केट, गांधी चौक, केल्टेक्स चौक जैसे भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने, महिला पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती तथा सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की मांग शामिल रही।

सदस्यों ने गांधी घाट एवं प्रेमपुल घाट पर पूजा-पाठ के दौरान स्वच्छता, सजावट और सुरक्षा बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही, जुआ खेलने पर रोक, घाटों की बैरिकेडिंग, तथा घाट जाने वाले मार्गों की सफाई जैसे सुझाव भी दिए गए।जिलाधिकारी विशाल राज ने बताया कि पर्वों के दौरान सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्थलों की पहचान कर ट्रैफिक व्यवस्था पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यों को ध्यान में रखते हुए जिले में 51 टीमें (FST, SST एवं अन्य बल) तैनात की गई हैं।
उन्होंने कहा कि छठ घाटों पर सुरक्षा के लिए SDRF टीमों की तैनाती की जाएगी तथा 3 से 4 फीट ऊंची बैरिकेटिंग कराई जाएगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि अग्निशमन दल को अलर्ट पर रखा गया है और चिन्हित स्थलों पर उनकी तैनाती रहेगी। साथ ही, उन्होंने लोगों से अपील की कि वे गहरे पानी में न जाएं और सावधानी बरतें। स्वच्छता एवं चिकित्सा टीमों को भी फील्ड पर सक्रिय रखा गया है।

पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनज़र पुलिस बल की तैनाती विभिन्न निर्वाचन कार्यों — जैसे कैश मूवमेंट, लिक्वर मूवमेंट एवं बॉर्डर सिक्योरिटी — के लिए की गई है। उन्होंने कहा कि पर्वों के दौरान उपलब्ध बल का उपयोग प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

एसपी सागर कुमार ने बताया कि छठ घाटों पर सुबह और शाम दोनों समय पुलिस बल एवं SDRF की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। पटाखों पर निगरानी रखी जाएगी तथा सभी कार्य आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) के अनुरूप होंगे।पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया कि शांति समिति के सदस्यों के सभी सुझावों पर गंभीरता से विचार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी जफर आलम, ओएसडी चंदन कुमार एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!