किशनगंजठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

ठाकुरगंज : नगर पंचायत पौआखाली में PCC सड़क निर्माण में भारी अनियमितताएं, घटिया सामग्री के आरोप

नानकर गांव में सड़क निर्माण में फिलिस मिट्टी और गलत कंसम्पशन का उपयोग, विरोध करने वालों को रंगदारी केस की धमकी; डीएम से तत्काल जांच की मांग

नगर पंचायत पौआखाली में सड़क घोटाला! ग्रामीणों का आरोप – घटिया सामग्री, बिना टेंडर और योजना पट के बन रही PCC सड़क

किशनगंज,15अगस्त(के.स.)। पौआखाली। नगर पंचायत पौआखाली क्षेत्र के नानकर गाँव में हो रहे PCC सड़क निर्माण कार्य पर गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

ग्रामीणों का आरोप है कि चेयरमैन प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू द्वारा सड़क निर्माण में घटिया सामग्री और गलत कंसम्पशन (8:1 अनुपात) का उपयोग किया जा रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण में फिलिस मिट्टी (बल्भाई मिट्टी) का उपयोग कर ढलाई की जा रही है, जबकि पिछले साल बनी सड़क एक साल के अंदर ही उखड़ गई थी। विरोध करने वाले ग्रामीणों को रंगदारी के मुकदमे की धमकी दिए जाने की भी शिकायत सामने आई है।

स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि नगर पंचायत चुनाव के बाद से अब तक जितने भी कार्य हुए हैं, उनमें न तो योजना पट लगाया गया और न ही टेंडर की प्रक्रिया अपनाई गई। इससे पहले भी गुणवत्ता को लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई थी, लेकिन जांच नहीं हुई और न ही सुधार किया गया।

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी किशनगंज से तत्काल हस्तक्षेप कर पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो सड़क की गुणवत्ता और सार्वजनिक धन दोनों की बर्बादी तय है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!