ठाकुरगंज : सरकारी अस्पताल परिसर में बनी पीसीसी सड़क चंद दिनों में ध्वस्त, भ्रष्टाचार का आरोप

किशनगंज,15अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के नगर पंचायत पौआखाली स्थित सरकारी अस्पताल परिसर में हाल ही में बनी पीसीसी सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। निर्माण कार्य पूरा होने के कुछ ही दिनों बाद, हल्की बारिश में ही सड़क उखड़ने लगी है, जिससे इसमें हुए भ्रष्टाचार का खुलासा हो रहा है।अस्पताल परिसर में बनी इस सड़क में कई जगह दरारें पड़ गई हैं और कंक्रीट भी टूटने लगा है। सड़क की खस्ता हालत का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बारिश के पानी के साथ कंक्रीट बहने लगा और नीचे बिछी प्लास्टिक की परत भी दिखने लगी है। यह दर्शाता है कि निर्माण में इस्तेमाल की गई सामग्री बेहद घटिया थी।
गौर करे कि सरकारी फंड का दुरुपयोग करने का आरोप है। अस्पताल जैसी संवेदनशील जगह पर बनी सड़क का इतनी जल्दी खराब होना एक गंभीर चिंता का विषय है।
इस मामले पर प्रशासन की चुप्पी भी कई सवाल खड़े करती है। मामले में उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता है और पूरे नगर पंचायत में उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता है। योजनाओं में खुलेआम बंदरबाट की शंका लग रही है।इससे पूर्व भी कई बार नगर के भ्रष्टाचार के मामले उजागर हुए थे l