District Adminstrationकिशनगंजठाकुरगंजताजा खबरबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : अवैध खनन को लेकर पवना चर्चा में तो दूसरी तरफ ओवरलोड वाहनों का तांडव जारी

किशनगंज,06दिसम्बर(के.स.)। धर्मेंद्र सिंह/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पवना घाट से अवैध वालों का खनन और परिवहन बेखौफ तरीके से जारी है। गौरतलब हो कि पूर्व दिनों में मंच पर खड़े होकर विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर पवना से बालू का अवैध खनन हुआ तो 24 घंटे के अंदर पदाधिकारी की बदली हो जाएगी। इसके बावजूद भी पवना घाट से बालू का अवैध खनन बदस्तूर जारी है। अवैध खनन का खुल्लम-खुल्ला खेल रात के अंधेरे में ही नहीं बल्कि दिन के उजाले में भी कोहरे का फायदा उठाकर अवैध खननकर्ता बालू का अवैध खनन कर उच्च दामों में बेचकर खुद मालामाल हो रहे हैं और सरकारी राजस्व को लाखों करोड़ों का चूना लगा रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि यह चुना काफी वर्षों से सरकार को लगाया जा रहा है। पूर्व में अवैध खनन मामले में पौआखाली थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी इसके बावजूद भी पौआखाली के पवना घाट से अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है आखिर क्या वजह है कि पौआखाली के पवना में अवैध खनन रोकने में विभाग नाकाम है?वहीं दूसरी तरफ ठाकुरगंज बहादुरगंज रूट पर और डे मार्केट पौआखाली रूट पर बालू लदे ओवरलोड डंपरों का परिचालन भी अब तेज हो गया है। ओवरलोड डंपरों के परिचालन से सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंच रहा है तो वही सड़कें भी खराब होने लगी है। सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन सब खेल के पीछे इंट्री माफिया का हाथ है। सूत्र बताते हैं कि ओवरलोड बालू लदे ओवरलोड वाहनों को पास करवाने के लिए इंट्री माफिया के गुर्गों जगह-जगह सक्रिय रहते हैं और मौका मिलते ही सिग्नल मिलते ही ओवरलोड वाहनों को पास करवाते है जो सीधे तौर पर सरकारी राजस्व पर डाका डाला जा रहा है! हैरानी की बात तो यह है कि पौआखाली डे मार्केट रूट पर भी ओवरलोड वाहनों का परिचालन रोकने में विभाग नाकामयाब नजर आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ पवना घाट से बालू चोरी रोकने में भी विभाग को सफलता नहीं मिली रही है ?
इस संबंध में जदयू नेता हबेबुर रहमान ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!