फिल्मी दुनिया

पवन सिंह की लॉलीपॉप के साथ धमाकेदार वापसी, यशी फिल्म्स पर सुन मेरी लॉलीपॉप .!

पूनम जायसवाल:-पवन सिंह की लॉलीपॉप ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी और इस गाने को आजतक पूरी दुनियाभर में सुना जाता है । इस गाने ने पवन सिंह को संगीत की दुनिया मे एक ब्रांड बना दिया था और उसके बाद पवन सिंह दुबारा कभी बैक डोर में नहीं गए। आज एक बेहद लम्बे अंतराल के बाद पवन सिंह उसी लॉलीपॉप के साथ दुबारा रैप लेकर लौटे हैं । इस लॉलीपॉप के रिलीज होते ही लाखों लोगों ने देख लिया है और आज शाम से पहले ही इसके व्यूज में मिलियन्स का आंकड़ा पार कर जाने की पूरी संभावना है । पवन सिंह अब अपने गीत संगीत के साथ जबरदस्त बदलाव के मूड में हैं , और उनका यह बदलाव लोगों को बेहद पसन्द भी आ रहा है। इस सुन मेरी लॉलीपॉप में उनका एक बेहद अनूठा प्रयोग रैप के रूप में सामने आया है जो कि इस गाने की भव्यता में चार चांद लगा रहा है । पावर स्टार पवन सिंह का यह सॉन्ग पार्टी मूड के लायक भी है , और यदि यह जल्द ही वायरल हो जाये तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी । छोटू यादव के लिखे इस रैप सॉन्ग सुन मेरी लॉलीपॉप को संगीतबद्ध किया है मशहूर संगीतकार रजनीश मिश्रा ने , जिसे अपनी दमदार आवाज़ के साथ पावर स्टार पवन सिंह और शिवानी सिंह ने नई ऊंचाई दिया है । भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के चुनिंदा बड़े चैनलों में शुमार यशी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर इस गाने को रिलीज किया गया है ।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!