ब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य
पटना, मंगलवार, दिनांक 18.04.2023ः आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि द्वारा आज आयुक्त कार्यालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रमंडल अन्तर्गत सभी जिलों में कोविड-19 के संबंध में समीक्षा की गई एवं अद्यतन प्रगति का जायजा लिया गया

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-कोविड मृतकों के आश्रितों को अनुदान भुगतान की स्थिति की भी समीक्षा की गई। इसमें पाया गया कि सत्यापनोपरांत पटना में 3,406, नालंदा में 610, भोजपुर में 302, बक्सर में 342, रोहतास में 348 एवं कैमूर में 186 को अनुदान भुगतान किया गया है। आयुक्त श्री रवि ने सभी जिला पदाधिकारी को निदेश दिया कि सरकार के निदेशों का अनुपालन करते हुए प्रावधानों के अनुसार कोविड मृतकों के आश्रितों को अनुदान भुगतान के लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करें। आवश्यकतानुसार आवंटन की अधियाचना करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को नियंत्रित करने हेतु जाँच एवं टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। आयुक्त श्री रवि ने कोविड अनुकूल व्यवहार सुनिश्चित करने तथा सतर्कता बरतने का निदेश दिया।