ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पटना।लगातार रोटरी चाणक्या की तरफ से जन कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में कल पटना के तीन जरूरतमंद लोगों को ठेला वितरित किया गया और आज पटना के किन्नर समाज के बीच कम्बल बाँटा गया ।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-मीठापुर के 55 ट्रांसजेंडर को कपकपाती ठंड से बचाने के लिए यह कंबल दिया गया। मौक़े पर रोटरी चाणक्या की प्रेजिडेंट डॉ अर्चना जैन ने बताया की समाज के तीसरे जेंडर को भी कोरोना काल में बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है , इसलिए रोटरी के सदस्यों ने मिलकर यह प्लान किया कि ट्रांसजेंडर के बीच कंबल बांटा जाए।

इस कार्यक्रम की कन्वेनर रोटेरियन डॉ नम्रताआनंद ने बताया कि यह समाज का ऐसा वर्ग है जो चारों तरफ से और सदियों से उपेक्षित रहा है, यह भी हमारे समाज के ही अंग हैं, इन्हें भी सम्मान से जीने का अधिकार है ।इसलिए इनकी जरूरतों को पूरा करना भी हमारा कर्तव्य बनता है।
कम्बल वितरण के मौक़े पर डॉ अर्चना जैन, डॉ ईशान जैन, अभिषेक अपूर्व, संदीप चौधरी, डॉ नम्रता आनंद समेत कई रोटेरियन मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!