ताजा खबर

खान सर को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार…

BPSC अभ्यर्थियों के साथ कर रहे थे प्रदर्शन।...

त्रिलोकी नाथ प्रसाद /पटना : आंदोलन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों का साथ दे रहे खान सर को पुलिस ने शुक्रवार शाम गिरफ्तार कर लिया। खान सर को गर्दनीबाग थाने में बंद किया गया है। छात्र नेता दिलीप को भी हिरासत में लिया गया है। खान सर गर्दनीबाग में अभ्यर्थियों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने भीड़ के बीच से हिरासत में लिया। अभ्यर्थी 70वीं बीपीएससी पीटी में नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे हैं।

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर अभ्यर्थियों का पटना में महाआंदोलन चल रहा है। हजारों की संख्या में अभ्यर्थी नॉर्मलाइजेशन को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। बीपीएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। इस लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी घायल हो गए। इस बीच प्रदर्शन कर रहे छात्रों का साथ देने खान सर भी पहुंच गये।


खान सर ने कहा कि जब तक नॉर्मलाइजेशन खत्म नहीं होगा तब तक आंदोलन चलेगा। मैं अभ्यर्थियों का साथ दूंगा। नॉर्मलाइजेशन जब रद्द होगा तब वापस जाएंगे। हम खुद यहीं रहेंगे। बीपीएससी आधिकारिक बयान जारी करे कि नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा। औपचारिक स्टेटमेंट आ नहीं रहा है। बीपीएससी के अंदर गड़बड़ी चल रही है। डीएसपी और एसडीएम की सीटें यह लोग बेच रहे हैं। नॉर्मलाइजेशन में नुकसान होगा। एक अभ्यर्थी से अलग और दूसरे अभ्यर्थी से अलग सवाल पूछा जाएगा। परीक्षा में एक ही सेट का प्रश्नपत्र होगा तो सभी उम्मीदवारों को समान अवसर मिलेंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!