ताजा खबर
पटना मेट्रो: प्रगति जो प्रकृति का ध्यान रखे

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/|पटना मेट्रो सिर्फ सफ़र को आसान बनाने का सपना नहीं है, यह एक ऐसा भविष्य है जहाँ विकास और पर्यावरण साथ-साथ चलते हैं।पटना मेट्रो का हर कदम पर्यावरण संरक्षण और जन-स्वास्थ्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। प्रदूषण नियंत्रण उपायों के साथ निर्माण कार्य जारी है, ताकि शहर सुरक्षित, स्वच्छ और स्वस्थ बना रहे।
निर्माण कार्यों के दौरान मिस्ट गन द्वारा धूल नियंत्रण, नियमित जल छिड़काव, सुरक्षा बैरियर और व्हील वॉश जैसी व्यवस्थाएँ अपनाई जा रही हैं, ताकि वायु प्रदूषण कम हो और शहर स्वच्छ एवं सुरक्षित बना रहे।
पटना मेट्रो आज भी, कल भी—पटना और उसके लोगों के लिए


