ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पटना : डियावा स्टेसन नही बना तो देंगे जान:-सोनू यादव

पटना/धर्मेन्द्र सिंह/गुड्डू कुमार, फतुहा इस्लामपुर केरल रेल खंड के डियवा रेलवे स्टेशन को हालट बनाने जाने के विरोध मे श्रुति कैमनुकेशन ट्रस्ट के जिला संयोजक सोनू यादव बने।आमरण अनशन मंगलवार से शुरू कर दिया। सोनू यादव ने बताया कि डीयावा हाल्ट नगर नौशा करायपरसुराय के साथ पटना जिले के धनरुआ प्रखंडों को जोड़ता है।डियावॉ हाल्ट के माध्यम से करीब 150 गाँव सैकड़ो किसान, व दूध व्यवसायी दैनिक कर्मचारी रोजाना आवागमन करते है।स्टेशन का दर्ज खत्म होने से हजारों लोगो को दिकत हो गई है डियावां हाल्ट को स्टेशन नही बनाया गया तो वही प्राण त्याग दूंगा।सोनू यादव ने बताया कि वर्ष 1936 में जब उषा मार्टिन रेलवे द्वारा छोटी लाइन फतुहा से इस्लामपूर के लिए चलती थी उस समय डियावा रेलवे स्टेशन के रूप में काफी लोकप्रिय था।इसी डियावा रेलवे स्टेशन पर सभी गाड़ियों का मेल भी जाता था माल गोदाम व स्टाफ कोवटर भी थे।लेकिन, वर्ष 1976 मे भिषण बाढ़ ने पूरी तरह से रेल पटरी सहित स्टेशन तहस-नहस हो गई थी।वर्ष 2001 में जब नितीश कुमार रेल मंत्री थे उसी समय फतूहा-इस्लामपुर रेलखण्ड का उद्घाटन हुआ था।राजनीति के तहत डीयावा को हाल्ट बना दिया गया।

1995 में 30 पैसे के टिकट से फतूहा जाते थे लोग..

अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जब उषा मार्टिन कंपनि के तहत छोटी रेलवे लाइन थी तब डियावा फतूहा की भाडा 10 रुपया हो गया है बावजूद डियावा हाल्ट को स्टेशन का दर्जा नही मिला।उन्होंने कहा कि 1976 के बाद रेलवे लाइन चालू हुई थी।लगभग 1980 में पुनः रेलवे लाइन बन्द कर दी गई।समर्थकों में भूषण मुखिया, उमेश मुखिया, पवन कुमार, अखिलेश कुमार, उर्फ मिथलेश, अरुण कुमार, खालिद अहमद, बन्देस्वरी सिंह, मोo आफताब, मोo अशलम, दिलखुश कुमार, अशोक कुमार, अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!