ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
*पटना हाईकोर्ट ने सफाईकर्मियों को काम पर लौटने का दिया निर्देश*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-बिहारवासियों के लिए राहत की खबर है. अब एक बार फिर शहर में साफ-सफाई का काम पहले की तरह शुरू हो पाएगा. दरअसल पिछले 8 दिनों से नगर निकाय कर्मियों की हड़ताल की वजह से राज्यभर में साफ-सफाई का काम ठप रहा था. लेकिन अब पटना हाईकोर्ट ने हड़ताली सफाईकर्मियों को तत्काल काम पर वापस लौटने का निर्देश दिया है. पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने महाधिवक्ता की पहल पर इस मामले में सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को भी आठ हफ्ते के भीतर निगमकर्मियों की मांगों पर निर्णय लेने का अहम निर्देश दिया है.