देश के वीर सपूतों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए:-डॉ० सुरेश पासवान

पटना/रणजीत कुमार सिन्हा, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० सुरेश पासवान ने भारतीय सैनिकों के सहादत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि लद्दाख सीमा स्थित गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत चीन के बीच हुए खुनी संघर्ष में बिहार सहित देश के बीस जवान जो शहीद हुए हैं, इस कायरतापूर्ण कारवाई से पुरा देश भारी गुस्से में है और अब चालबाज चीन को उसी के भाषा में सबक सिखाने एवं ठोस ज़बाब देने का समय आ गया है।इस सहादत का भारी किमत चीन को चुकाना पड़ेगा।चूंकि हमारा देश हमेशा से शांति का पक्षधर रहा है लेकिन अगर कोई ललकारता है तो उसे उसी के भाषा में हैसियत भी दिखाने में देर नहीं करता।आज पुरा देश भारत सरकार और भारतीय सेना के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हैं।इंतजार है कि सेना के इस सर्वोच्च वलिदान को व्यर्थ में नहीं जाने देना चाहिए।चीन कभी भी भरोसा करने लायक नहीं रहा है।यह एक एक देशवासियों का मांग है कि चीनी उत्पादों का भारत में पूर्ण प्रतिबंध एवं वहिष्कार किया जाना चाहिए।तथा सारे राजनयिक रिस्ते पर पुनर्विचार करना चाहिए।