अपराध की योजना बनाते हुए अपराधकर्मियों को फतुहा थाना क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार..

पटना/श्रीधर पांडे, दिनांक 24 सितम्बर को संध्या में सूचना मिली कि कुछ अपराधी चारपहिया/दुपहिया वाहनों से आकर फतुहा थानांतर्गत ग्राम सोनारू स्थित बगीचा के पास किसी अपराध की योजना बनाने हेतु जमा हैं।उक्त सूचना के सत्यापन हेतु तत्काल पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक, फतुहा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष फतुहा, खुशरूपुर, नदी, दनियावां एवं शाहजहांपुर के साथ एक विशेष टीम का गठन करते हुए उन्हें आवश्यक करवाई करने का निर्देश दिया गया।ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि विशेष टीम द्वारा त्वरित करवाई करते हुए उक्त स्थल की घेरा बंदी की गई।इसी दौरान पुलिस टीम को देखकर वहाँ एकत्र तीन अपराधी इधर उधर भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगो के साथ पकड़ा गया।पकड़ाए हुए अपराधियों में पूछताछ के दौरान क्रमशः राहुल कुमार, रौशन कुमार एवं अमित कुमार अपना नाम बताया।उक्त स्थान से लूट की एक बोलोरो एवं दो मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया।गिरफ्तार हुए अपराधी पूर्व से भी कई आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहे है तथा कई बार जेल भी जा चुके हैं।इनकी निशानदेही पर बख्तियारपुर, दीदारगंज एवं नालन्दा जिला के चंडी थानांतर्गत में छापेमारी कर चोरी का पांच अन्य मोटरसाइकिल के साथ 3 अन्य अपराधकर्मियों एवं चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया हैं।फतुहा थाना कांड संख्या-676/ 19 दिनांक 25 सितम्बर धारा 399/402/ 411/412/ 413/414/120 {B} भा०द०वि० एवं 25 (1-b) A/26/25 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसन्धान किया जा रहा हैं।
गिरफ्तार अपराधकर्मी
- राहुल कुमार
- रौशन कुमार
- अमित कुमार
- ऋतिक कुमार
- रौशन राज शर्मा
- गजेंद्र कुमार
फतुहा थाना, शाहजहांपुर थाना, दनियावां थाना, रेल थाना बख्तियारपुर, खुशरूपुर थाना एवं बख्तियारपुर थाना में चोरी के कई कांडों में संलिप्त रहे हैं एवं इनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा हैं।