ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
जमुई की मूल निवासी डॉ० नयन तारा के परिवार से माननीय विधायक जमुई सुश्री श्रेयसी सिंह से लगातार सीधे संपर्क में बनी हुई हैं।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:- डॉ० नयन तारा और उनके जैसे भारत के कई पेशेवर डॉक्टर और इंजीनियर जो फिलहाल यूक्रेन और रोमानिया की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फंसे हुए हैं और मदद का इंतजार कर रहे हैं। इनमें से कइयों के परिवारजनों ने माननीय विधायक से संपर्क कर सहायता मांगी है। विधायक श्रेयसी सिंह सभी विस्थापितों से व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से संपर्क में हैं। सभी विस्थापितों की सहायता के लिए यूक्रेन और रोमानिया की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मदद पहुंचाने के लिए माननीय विधायक भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से तालमेल बैठा रही हैं और इस विषय पर लगातार अपनी नजर बनाए हुई हैं।