प्रमुख खबरें

पटना प्रमंडल, पटना श्री मयंक वरवड़े की अध्यक्षता में आज आयुक्त कार्यालय में पटना मेट्रो रेल परियोजना के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक की गई। पटना मेट्रो निर्माण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/तथा अधिकारियों कोे परियोजना का तीव्र गति से क्रियान्वयन का निदेश दिया गया। इस बैठक में जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, परियोजना निदेशक, दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन, अधीक्षण अभियंता, केन्द्रीय पथ अंचल, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग/विद्युत कार्य प्रमंडल एवं अन्य भी उपस्थित थे।

दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन(डीएमआरसी) के परियोजना निदेशक द्वारा पटना मेट्रो रेल परियोजना के क्रियान्वयन एवं स्कोप ऑफ वर्क के बारे में प्रस्तुतिकरण दिया गया। अंडरग्राउण्ड मेट्रो स्टेशन्स- आकाशवाणी, गाँधी मैदान, पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय, मोईनुलहक स्टेशन, राजेन्द्र नगर स्टेशन के साथ पटना मेट्रो रेल डिपो परियोजना, न्यू आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन, जगनपुरा मेट्रो स्टेशन, रामकृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन, राजाबाजार मेट्रो स्टेशन, रूकनपुरा मेट्रो स्टेशन, पटना जंक्शन मेट्रो स्टेशन एवं अन्य मेट्रो स्टेशन के कार्य में प्रगति के बारे में आयुक्त के संज्ञान में लाया गया।

दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) द्वारा पटना मेट्रो रेल परियोजना (पीसी-03) के क्रियान्वयन पैकेज के तहत छः अंडरग्राउण्ड मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। ये स्टेशन्स हैं- आकाशवाणी, गाँधी मैदान, पीएमसीएच, पटना यूनिवर्सिटी, मोईनुलहक स्टेशन, राजेन्द्र नगर स्टेशन।

परियोजना निदेशक, डीएमआरसी द्वारा आयुक्त के संज्ञान में लाया गया कि पटना मेट्रो के अंडरग्राउंड सेक्शन का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। गाँधी मैदान, पटना के गेट नं. 1 के समीप क्रॉस पैसेज-2 भूमिगत के निर्माण हेतु गाँधी मैदान के गेट नं. 1 से 13 के बीच ग्रांउड इम्पूवमेंट के कार्य से संबंधित प्रस्ताव उपस्थापित किया गया। प्रमडंलीय आयुक्त के निर्देश पर जिलाधिकारी द्वारा अपर जिला दण्डाधिकारी, विधि-व्यवस्था को पुलिस उपाधीक्षक, यातायात एवं महाप्रबंधक, पेसू के साथ स्थल का निरीक्षण कर यातायात तथा अन्य दृष्टिकोण से प्रतिवेदन देने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि ग्रांउड इम्पूवमेंट कार्य के कारण यातायात में कोई व्यवधान न आए। मॉर्निंग वाकर्स को भी कोई समस्या न हो। बिजली बाधित न हो। आवश्यकता पड़ने पर वैकल्पिक व्यवस्था भी की जाए। संबंधित विभागों के अधिकारियों को आपस में समन्वय रखने का निदेश दिया गया है।

बैठक में पटना मेट्रो रेल परियोजना के क्रियान्वयन हेतु भू-अर्जन, भू-हस्तांतरण एवं अन्यान्य मामलों की समीक्षा की गयी तथा अद्यतन प्रगति का जायजा लिया गया। आकाशवाणी, गाँधी मैदान, पीएमसीएच, पटना यूनिवर्सिटी, मोईनुलहक स्टेशन, राजेन्द्र नगर स्टेशन, राजाबाजार, पटना जंक्शन, रूकनपुरा, पटना जू सहित विभिन्न मेट्रो कार्य में प्रगति का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने आयुक्त के संज्ञान में लाया कि भू-अर्जन एवं भू-हस्तांतरण का कोई भी मामला लंबित नहीं है। भू-अर्जन के मामलों में कोई बाधा नहीं है। मेट्रो परियोजना हेतु भू-हस्तांतरण के सभी मामलों को जिला-स्तर से प्रक्रिया पूर्ण करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

डीएम डॉ. सिंह द्वारा आयुक्त के संज्ञान में लाया गया कि पटना मेट्रो रेल परियोजना के त्वरित गति से क्रियान्वयन हेतु विभिन्न अवरोधों यथा अतिक्रमण, ट्रैफिक कंजेशन, मार्ग में उपस्थित संरचनाओं के रिलोकेशन आदि के बारे में जिला प्रशासन द्वारा सभी सहयोग प्रदान किया जा रहा है। हर तरह के व्यवधान को दूर कर दिया गया है। पदाधिकारियों को नियमित तौर पर स्थल भ्रमण करने एवं आ रही छोटी-छोटी समस्याओं का नियमानुसार समाधान करने का निदेश दिया गया है। वे स्वयं नियमित तौर पर मेट्रो निर्माण स्थलों का भ्रमण कर आवश्यक कार्रवाई करते हैं। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड को सारी सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।

आयुक्त ने कहा कि पटना मेट्रो रेल परियोजना में प्रगति काफी अच्छी है। सभी व्यवधान को दूर कर दिया गया है।

आयुक्त द्वारा मार्ग में आने वाले संरचना का एसओपी के अनुसार आवश्यकतानुसार रिलोकेशन एवं अन्य कार्य त्वरित गति से सम्पन्न करने का निदेश दिया गया।

आयुक्त ने कहा कि नागरिकों को उत्तम सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। तीव्र गति से मेट्रो निर्माण हो रहा है। जो भी समस्याएँ आ रही हैं उसे जिला प्रशासन द्वारा ससमय समाधान किया जा रहा है। आने वाले दिनों में काम में और तेजी आएगी।

आयुक्त ने कहा कि पटना मेट्रो रेल परियोजना के क्रियान्वयन में सभी स्टेकहोल्डर्स को विश्वास में लिया जाए।

आयुक्त ने आवश्यकतानुसार ट्रैफिक डायवर्सन के लिए समाचार पत्रों एवं विभिन्न माध्यमों से आम जनता को सूचना देने का निदेश दिया ताकि नागरिकों को कोई समस्या न हो।

आयुक्त ने कहा कि डीएमआरसी की कार्य-संस्कृति प्रशंसनीय है। योजनाओं के क्रियान्वयन में लोक सुविधाओं का समुचित ध्यान रखा जाता है। उन्होंने कहा कि पटना मेट्रो रेल परियोजना का सफल क्रियान्वयन सभी लोगों का दायित्व है। हम सभी यथाशीघ्र इसे धरातल पर उतारें।

आयुक्त ने कहा कि पटना मेट्रो रेल परियोजना से नागरिकों को लोक परिवहन सुविधा का उत्तम माध्यम उपलब्ध होगा। वाहन जाम की समस्या दूर होगी तथा वर्तमान में उपलब्ध अवसंरचनाओं पर भी बोझ कम होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button