ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पटना जिलाधिकारी do चंद्रशेखर सिंह ने यातायात अधीक्षक अमरकेश डी के साथ पटना क्लेक्ट्रियट में ट्रेफिक समस्या को लेकर बैठक किए,

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-पटना D M का पहला निर्देश पटना में आर, एन सिंह मोड़ के दक्षिण छोड़ पर उल्टा लगा हुआ साइनेज जिससे वाहन चालक ट्रेफिक जवान में उलझन,दूसरा विकास भवन के सामने अतिक्रमण हटाने का निर्देश अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था को दिया ,शहर के मुख्य चॉक चौराहों और सार्वजनिक स्थलों srko होडिंग ,बैनर ,लगाने का निर्देश संबंधी पदाधिकारी दिया इस बैठक में यातायात अधीक्षक ,जिला परिवहन पदाधिकारी।, अपर समाहर्ता, राजस्व अपर,विधि व्यवस्था,कार्यपालक अभियंता pth निर्माण पदाधिकायो बैठक में सामिल थे ,अब देखना है कि पटना D M का निर्देश का यातायात पर क्या प्रभाव हुआ, रीता सिंह का रिपोर्ट ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!