प्रमुख खबरें

पटना जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 13 सितंबर से उप विकास आयुक्त समीर सौरभ की अध्यक्षता में आयोजन समिति बैठक में लिया गया निर्णय आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिये गए दिशा-निर्देश

त्रिलोकी नाथ प्रसाद। खेल विभाग, बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना द्वारा जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता आगामी 13 से 17 सितंबर तक पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग सहित शहर के विभिन्न खेल स्थलों पर आयोजित होगी। यह फैसला उप विकास आयुक्त, पटना समीर सौरभ (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजन समिति की बैठक में लिया गया।
बैठक के दौरान जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता एवं राज्य स्तरीय (अंतर प्रमंडल/जिला) तथा ओपन चयन ट्रायल प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर हर बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई और उप विकास आयुक्त ने कई दिशा-निर्देश दिये।
इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए पटना के जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विद्यालय अपना निबंधन 4 से 10 सितम्बर तक जिला खेल पदाधिकारी कार्यालय,पटना खेल भवन सह व्यायामशाला भवन,राजेन्द्र नगर,पटना में करा सकते हैं। संबंधित विद्यालय निर्धारित प्रपत्र में अपने छात्र- छात्राओं का विवरण पूर्ण रूप से भरकर सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ जमा कर करेगें।

बैठक में यह भी तय हुआ कि प्रतियोगिता में सभी विद्यालयों (नवोदय एवं केंद्रीय विद्यालय को छोड़कर) की भागीदारी कराना जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही प्रतियोगिता के संचालन हेतु तकनीकी अधिकारियों के रूप में संबंधित खेल के दक्ष शारीरिक शिक्षा शिक्षकों एवं पूर्व खिलाड़ियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
सभी प्रतियोगिता स्थलों पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की जाएगी जिसे लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये गए।
आकास्मिक व्यवस्था के तहत डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, एम्बुलेंस और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था रहेगी जिसे लेकर सिविल सर्जन कार्यालय को निर्देश किया गया। प्रतिभागियों के शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के साथ साथ चलंत शौचालय और सफाई की जिम्मेदारी पटना नगर निगम एवं पीएचईडी को दी गई।

कौन सी प्रतियोगिता कहां होगी

एथलेटिक्स (बालक/बालिका अंडर-14/17/19)-13 से 15 सितंबर-पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना।
कुश्ती (बालक अंडर-14/17/19 ग्रीको रोमन)- 16 सितंबर-खेल भवन-सह-व्यायामशाला, राजेंद्र नगर, पटना।
कुश्ती (बालक/बालिका अंडर-17/19 फ्री स्टाइल)-14 सितंबर- खेल भवन-सह-व्यायामशाला, राजेंद्र नगर, पटना।
खो-खो (बालक/बालिका अंडर-14/17/19) -16 से 17 सितंबर-पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना।
बैडमिंटन (बालक/बालिका अंडर-14/17/19)-13 से 14 सितंबर-बी.पी. सिन्हा राष्ट्रीय विद्यालय, राजेंद्र नगर, पटना।
ताइक्वांडो (बालक/बालिका अंडर-14/17/19)-15 से 17 सितंबर-साई प्रशिक्षण केन्द्र, मोइनुलहक स्टेडियम, पटना।
वॉलीबॉल (बालक/बालिका अंडर-14/17/19)-13 से 14 सितबंर-पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना।
बास्केटबॉल (बालक/बालिका अंडर-14/17/19)-14 से 15 सितंबर-पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना।
योगा (बालक/बालिका अंडर-14/17/19)- 16 सितंबर-खेल भवन-सह-व्यायामशाला, राजेंद्र नगर, पटना।
कराटे (बालक/बालिका अंडर-14/17/19) – 14 से 15 सितंबर-खेल भवन-सह-व्यायामशाला, राजेंद्र नगर, पटना।
शतरंज (बालक/बालिका अंडर-14/17/19) -13 से 14 सितंबर-चेस अकादमी, पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना।
हैंडबॉल (बालक/बालिका अंडर-14/17/19) – 14 सितंबर – इंदर सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, शेरपुर मनेर, पटना।
वॉलीबॉल (बालक/बालिका अंडर-14/17/19) – 13 से 14 सितंबर –पाटलिपुत्र खेल परिसर
कबड्डी (बालक/बालिका अंडर-14/17/19) – 15 से 17 सितंबर –पाटलिपुत्र खेल परिसर
क्रिकेट चयन ट्रॉयल (बालक/बालिका अंडर-14/17/19)-15 से 17 सितंबर-पाटलिपुत्र खेल परिसर
हॉकी (बालक/बालिका अंडर-14/17/19) – 13 से 14 सितम्बर, 2025 – पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना।
कबड्डी (बालक/बालिका अंडर-14/17/19) – 15 से 17 सितम्बर, 2025 – पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना।
क्रिकेट (बालक अंडर-14/17/19 चयन प्रतियोगिता) – 15 से 17 सितम्बर, 2025 – पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना।
रग्बी (बालक/बालिका अंडर-14/17/19) – 17 सितम्बर, 2025 – पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना।
हॉकी (बालक/बालिका अंडर-14/17/19) – 14 से 15 सितम्बर, 2025 – शास्त्रीनगर गर्ल्स स्कूल
वुशू (बालक/बालिका अंडर-14/17/19)-13 से 14 सितम्बर, 2025 साई प्रशिक्षण केंद्र
फुटबॉल (बालक/बालिका अंडर-14/17/19) – 16 सितम्बर, 2025 – पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना।
टेबल टेनिस (बालक/बालिका अंडर-14/17/19) – 13 से 14 सितम्बर, 2025 – पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना।
तीरंदाजी (बालक/बालिका अंडर-14/17/19) – 14 से 15 सितम्बर, 2025 – पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना।
सेपकटकरा (बालक/बालिका अंडर-14/17/19) – 15 से 16 सितम्बर, 2025 – पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना।
तलवारबाजी (बालक/बालिका अंडर-14/17/19) – 14 से 15 सितम्बर, 2025 – खेल भवन-सह-व्यायामशाला, राजेंद्र नगर, पटना। तैराकी (बालक/बालिका अंडर-14/17/19) – 14 से 15 सितम्बर, 2025 – चंद्रगुप्त जल विहार, मोइनुल हक स्टेडियम साइक्लिंग (बालक/बालिका अंडर-14/17/19) – 16 सितम्बर, 2025 – पाटलिपुत्र खेल परिसर

बैठक में निर्णय लिया गया कि वार्षिक खेल कार्यक्रम के तहत पटना में राज्य स्तरीय वॉलीबॉल, बास्केटबॉल एवं ताइक्वांडो (बालक/बालिका अंडर-14/17/19) की प्रतियोगिताएं क्रमशः 8 से 18 अक्टूबर तक होंगी। इसके साथ ही राज्य स्तरीय ओपन चयन ट्रायल में लॉन टेनिस (10 अक्टूबर, पाटलिपुत्र टेनिस सेंटर) और गटका (10 अक्टूबर, खेल भवन राजेंद्र नगर) का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!