ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पूरे देश में पटना जिला में आज हुआ सर्वाधिक वैक्शीनेशन , देश का नंबर वन जिला बना पटना

आज 1,84,273 लोगों का हुआ वैक्शीनेशन।

वारिश के बाबजूद लोगों में भारी उत्साह

अब तक 50लाख से अधिक वैक्सीनेशन करने वाला पटना जिला बिहार का नंबर वन तथा देश का नौवां जिला बना ।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-जिलाधिकारी ने जिलावासियों, अधिकारियों एवं कर्मियों को बधाई देते हुए इस जुनून एवं जज्बे को कायम रखने तथा शत प्रतिशत लोगों को टीकाकरण से आच्छादित करने का दिया निर्देश।*
—————————————-
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर के शुभ अवसर पर पटना जिला में टीकाकरण का मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन किया गया। बारिश के बावजूद भी सुबह से ही लोगों में टीकाकरण हेतु भारी उत्साह तथा केंद्र पर पंक्तिबद्ध स्थिति में भारी भीड़ पाया गया जिसके फलस्वरूप आज 1,84273 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। फलस्वरूप पटना जिला ने आज पूरे भारतवर्ष में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है जो अभूतपूर्व एवं अद्वितीय है। अर्थात देश के किसी जिले में आज इतनी बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन नहीं हुआ है। इस प्रकार पटना जिला आज के वैक्सीनेशन के मामले में पूरे देश का नंबर वन जिला बना है।

पटना जिला ने अब तक 50 लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया है। इस दृष्टि से पटना जिला 50 लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन करने वाला बिहार का पहला तथा देश का नौवां जिला बना है। यद्यपि टीकाकरण अभियान के प्रारंभिक चरण से ही पटना जिला ने बिहार में पहला स्थान बनाये रखा है जो लगातार कायम है। देश स्तर पर क्रमश: मुंबई ,बेंगलुरु ,पुणे ,कोलकाता, थाणे ,अहमदाबाद, चेन्नई ,नॉर्थ 24 परगना ,पटना है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!