ताजा खबर

*कैंसर केयर एंड रिसर्च सोसाइटी के गठन का फैसला ऐतिहासिक: मंगल पांडेय*

*राज्य में ही होगा प्रभावी रोकथाम, गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा तथा समुचित प्रबंधन*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/बिहार सरकार के माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि आज माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में बिहार कैंसर केयर एंड रिसर्च सोसाइटी के गठन को मंजूरी प्रदान की गई है। इस निर्णय का उद्देश्य राज्य में राज्य में कैंसर की प्रभावी रोकथाम, गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा तथा समुचित प्रबंधन सुनिश्चित करना है। 2005 से पहले बिहारवासी सामान्य बीमारी के इलाज के लिए भी प्रदेश से बाहर जाते थे।

श्री पांडेय ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बिहार स्वास्थ्य क्षेत्र में लगातार ऐतिहासिक एवं दूरगामी सुधार की दिशा में कार्य कर रहा है। इसी क्रम में यह नई पहल राज्य में कैंसर से संबंधित समर्पित सेवाओं को एकीकृत, संगठित और सुलभ बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय कैंसर के लगातार बढ़ते मामलों, स्क्रीनिंग के माध्यम से चिन्हित हो रहे मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि तथा वर्तमान चिकित्सा तंत्र को और अधिक सुदृढ़ एवं व्यापक बनाने की आवश्यकता के मद्देनजर लिया गया है। इससे कैंसर मरीजों को समयबद्ध उपचार, जागरूकता अभियान और अनुसंधान के क्षेत्र में ठोस उपलब्धि सुनिश्चित की जा सकेगी।

श्री पांडेय ने कहा कि बिहार कैंसर केयर एंड रिसर्च सोसाइटी एक पृथक एवं शीर्ष संस्थान के रूप में कार्य करेगी, जिसका उद्देश्य मरीजों को त्वरित और समुचित उपचार उपलब्ध कराना, कैंसर की रोकथाम के लिए प्रभावी जन जागरूकता कार्यक्रम चलाना, प्रशिक्षण एवं अनुसंधान के माध्यम से चिकित्सा व्यवस्था को सशक्त बनाना होगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस संस्था के गठन से कैंसर मरीजों को समर्पित एवं केंद्रित सेवाएं मिलेंगी और राज्य में कैंसर उपचार की गुणवत्ता, पहुंच और प्रभावशीलता में अभूतपूर्व सुधार होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!