पटना : बिहार प्रदेश इंटक ने मनाया होली मिलन समारोह..

इस समारोह में दूरदर्शन एवं भोजपुरी के विख्यात कलाकार शिवचरण प्रसाद एवं उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत होली गीत का मजदूरों ने आनंद उठाया और उपस्थित सैकड़ों मजदूरों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए इस महान पर्व की बधाई दी।
होली अमीरी एवं गरीबी के फर्क को मिटाता है, परंतु यह टिकाऊ तभी हो सकता है जब श्रम एवं पूंजी को समाज में बराबरी का दर्जा मिले-चंद्रप्रकाश सिंहपटना/त्रिलोकी नाथ प्रसाद/अमित कुमार, पावन पर्व होली के आगमन से पूर्व आज दिनांक 8 मार्च को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक बिहार के प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह के नेतृत्व में होटल मौर्या कर्मचारी संघ की ओर से दक्षिणी गांधी मैदान स्थित होटल मौर्या के प्रांगण में “मजदूर होली मिलन समारोह” का आयोजन किया गया।फागुन के लोकलुभावन लोक गीतों के साथ नए वर्ष के आगमन को लेकर इस महान पर्व होली पर सारे श्रोता झूमते थिरकते देखे गए।गौरतलब हो कि इस समारोह में दूरदर्शन एवं भोजपुरी के विख्यात कलाकार शिवचरण प्रसाद एवं उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत होली गीत का मजदूरों ने आनंद उठाया और उपस्थित सैकड़ों मजदूरों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए इस महान पर्व की बधाई दी।वही उक्त अवसर पर मजदूरों ने स्वादिष्ट व्यंजनों, पकवानो एवं ठंडई का भी लुफ्त उठाया।बताते चलें कि समारोह में “गोरिया करके श्रृंगार, अंगना में पीसे ली हरदिया” गीत पर मजदूरों ने जमकर ठुमके लगाए।सनद् रहे कि इस होली मिलन समारोह पर इंटक के प्रदेश अध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश सिंह ने उपस्थित मजदूरों को होली के अवसर पर संदेश देते हुए कहा कि देश में मजदूर जमायत एक ऐसा वर्ग है जो देश में जात-पात एवं संप्रदाय आदि की भावना से ऊपर उठकर देश की तरक्की एवं खुशहाली के लिए काम करता है।होली अमीरी एवं गरीबी के फर्क को मिटाता है, परंतु यह टिकाऊ तभी हो सकता है जब श्रम एवं पूंजी को समाज में बराबरी का दर्जा मिले।ज्ञात हो कि उक्त समारोह में मुख्य रूप से इंटक महामंत्री आलोक रंजन श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष आर.एन. राय, कोषाध्यक्ष मदन प्रसाद, संगठन मंत्री अखिलेश पांडेय एवं संबद्ध यूनियन के प्रमुख लोगों के अलावे प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता श्री एच.के. वर्मा सहित अन्य इस होली मिलन समारोह में उपस्थित थे।