अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पटना : कोरोना महामारी की आपदा में जो कुछ भी देना है तो वे प्रधानमंत्री नागरिक सहायता राहत कोष में ही जमा करें:-आर के सिन्हा, पूर्व सांसद

पटना/रणजीत कुमार सिन्हा, यह प्रसन्नता का विषय है कि दिल्ली में फंसे हुए उत्तर बिहार के 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुई है।लेकिन, इसमें एक पेंच यह नजर आ रही है कि एक तरफ तो दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री गोपाल राय यह ट्वीट करते है, जिसको मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी रिट्वीट करते हैं कि इस यात्रा का पूरा खर्चा वे दिल्ली सरकार द्वारा दे रहे हैं।दूसरी तरह उन्हीं के नोडल आफिसर पी० के० गुप्ता बिहार सरकार को पत्र लिखते हैं कि इस ट्रेन का किराया बिहार सरकार को लौटाना होगा।यह तो एक दोहरे चरित्र को दर्शाता है, जिसके लिए आम भाषा में जिस शब्द का प्रयोग किया जाता है, वह मैं यहां पर नहीं करना चाहूंगा।लेकिन, इस बीच कुछ विपक्षी राजनीतिक दल के नेताओं ने भी इस पर राजनीति करनी शुरू कर दी है।बिहार के नेता विरोधी दल ने कहा है कि वे किराया देने को तैयार हैं।वे कृपया सोनिया गांधी और राहुल गांधी की नकल कर इस गंभीर विषय का माखौल न उठाये।अगर इस कोरोना महामारी की आपदा में जो कुछ भी देना है तो वे प्रधानमंत्री नागरिक सहायता राहत कोष में ही जमा करायें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!