ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पटना : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सफल नेतृत्व का परिणाम-आर.के. सिन्हा

पटना/रणजीत कुमार सिन्हा, आज लॉकडाउन का एक महीना पूरा हो रहा है। मैं पूरे देशवासियों को खासकर बिहारवासियों को इस बात की बधाई देना चाहता हूँ कि कमोवेश लॉकडाउन का अच्छी तरह पालन होने से उसका बहुत अच्छा रिजल्ट आया है।जिस दिन लॉकडाउन हुआ था उस दिन तक का आंकड़ा यह था कि संक्रमण के केसों की संख्या तीन दिनों में दुगनी हो जा रही थी।आज पूरे देश का औसत है कि लगभग नौ दिनों में वह दुगनी हो पा रही है।बिहार में तो स्थिति और बेहतर है कि बिहार में दुगनी होने का जो दर है वह साढ़े सोलह दिन है यानि राष्ट्रीय औसत का दुगना है।अब आप देख लीजिए कि पूरे विश्व में जिस प्रकार से लॉकडाउन का निर्णय समय से नहीं लिए जाने की वजह से कोहराम मचा हुआ है, वैसी स्थिति में हम नहीं पहुंचे है जबकि हमारे देश की आबादी और प्रति वर्ग किलोमीटर घनत्व दोनों ही सभी पश्चिमी देशों से ज्यादा है Iयह भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सफल नेतृत्व और कार्य क्षमता का ही परिणाम है कि वैज्ञानिकों के आकलन के मुताबिक आज जहाँ देश में आठ लाख से ज्यादा व्यक्ति कोरोना संक्रमित होने का अनुमान था हम उसे बीस हजार के आसपास ही नियंत्रित  करके रखने में सफल रहे हैं।इनमें से 20 प्रतिशत यानि पांच मरीजों में एक ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं और बाकि का इलाज चल रहा है।मृतकों की संख्या तो मात्र तीन प्रतिशत है जो विश्व भर में सबसे बेहतर प्रदर्शन है डॉक्टरों का पश्चिमी देशों के मुकाबले  नगण्य सुविधायें उपलब्ध रहने के बावजूद यदि यही स्थिति रही तो मई के अंत तक वृद्धि दर रूककर मरीजों की संख्या में गिरावट शुरू हो जायेगी यानि कोरोना पर विजय की शुरुआत।मैं देश के एक-एक नागरिक से अपील करता हूँ की घर में रहें, सुरक्षित रहें और दो गज की दूरी बनाये रखें।कोरोना को किसी संक्रमित के पास जाकर अपने पास आने का आमंत्रण न दें।यदि आप कोरोना को आमंत्रित करने जायेंगे नहीं तो वह आपके पास आयेगा नहीं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button