पटना : बाबू वीर कुँवर सिंह की जयंती मनाई गई..

पटना/रीता सिंह, बाबू वीर कुँअर सिंह की जयंती सोशल डिस्टेंस लॉक डाउन कोरोना संक्रमण बीमारी को देखते हुए पूरे विश्व मे हमारे वीर योद्धा की जयंती वाट्सएप फेसबुक इंटरनेट के जरिये बहुत ही धूम, धाम से मनाई गई जैसे पुलिस एसोसियशन के अध्यक्ष, मृत्युंजय सिंह, हिंदी एटा मिशन के अध्यक्ष राणा सिंह, हाउसिंग के चेयरमैन विजय कुo पूर्व प्राचार्य माधवी सिंह सम्राट होटल के डायरेक्टर अजय कुo सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जयपुर राजेश कुमार सिंह, अखिल भारतीय महासभा के सचीव ठाकुर उमेश प्रसाद सिंह ग्राम सोंघट्टा आरा जय पुर रीता सिंह, नेहाराज, देल्ही मिथिलेश सिंह वीसी कला रोहतास जिला अशोक कुमार सिंह, कुलरिया आरा बुद्धि जीवियों गणमान्य वेक्तियो द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर बाबू वीर कुँअर सिंह की जयंती मनाई गई।बाबू वीर कुँअर सिंह न केवल योद्धा थे बल्कि वो एक वीर महापुरुष थे जो राष्ट्र के लिए कुर्वान हो गये, अंग्रेजो को इन्होंने छक्का छुड़ाया और समस्त क्षत्रिय, वंश का उद्धार किये, और ये बतलाए की 80 वर्ष के उम्र में भी क्षत्रिय संघर्ष से कभी पीछे नही हटता। जानकारी होनी चाहिए कि 82kg का तलवार अस्सी वर्ष में उठाया माँ भवानी ने उन्हें हाथ मे तलवार दी थी, इस कारण समस्त आरा भोजपुर जगदीस पुर गाँव को अंग्रेजो से मुक्त किया, और उन्हें खदेड़ते हुये आरा से आजमगढ़ यूपी तक खदेड़ा मात्र बाबू वीर कुंवर सिंह के पास 500 सैनिक थे जिसमे राजपूत की सख्या नाम मात्र थी अन्य जातियों के लोग शामिल थे और अंग्रेजो की सेना 25000, हजार से भी ज्यादा थी ऐसे थे हमारे वीर कुँअर सिंह योद्धा उनकी वीरता, पराक्रम को देख एक अंग्रेज शासक ने कहा की हम लोग भाग्यशाली है की बाबू वीर कुँअर सिंह का उम्र 80 सालों के हैं 80 सालों से कम होती तो हम लोगो को 1857 में ही देश छोड़ कर भागना पड़ता।सभी राज्यो में बाबू वीर कुँअर सिंह जयंती बहुत ही धूम धाम कोरोना बीमारी के वजह से इंटरनेट, वाट्सएप, सोशल मीडिया, चैनलो द्वारा शांति पूर्वक आपस मे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये मनाई गई।