Uncategorized

पूर्व अध्यक्ष गणेश प्रसाद त्रिवेदी के निधन पर टिकारी नगरपंचायत अध्यक्ष शीला देवी की अध्यक्षता में बुधवार को कार्यालय में शोक सभा

गया/ सुमित कुमार मिश्रा / नगरपंचायत के पूर्व अध्यक्ष गणेश प्रसाद त्रिवेदी के निधन पर टिकारी नगरपंचायत अध्यक्ष शीला देवी की अध्यक्षता में बुधवार को कार्यालय के सभागार में शोक सभा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत स्व त्रिवेदी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत पुष्पांजलि अर्पित कर हुआ।उपस्थित वार्ड पार्षद एवं कार्यालय के कर्मियों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा करते हुए उनके स्वर्णिम समय को याद किया साथ ही कहा कि टिकारी नगरपंचायत ने अपना एक अनुभवी मार्गदर्शक खो दिया जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं दिखाई पड़ती।श्रद्धांजलि सभा में नगर पंचायत अध्यक्ष शीला देवी,पार्षद सिंधु जैन, संध्या गुप्ता ,प्रधान सहायक कमलेश शुक्ला उर्फ पिंटू शुक्ला सहित कई पार्षदों अपनी आत्मीय संवेदना प्रकट किए। नगरपंचायत कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश कुमार,उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक सिंह उर्फ लाला, पार्षद प्रतिनिधि विजय कुमार गुप्ता,विवेक कुमार सहित कई कर्मचारी गण उपस्थित थे।अंत में उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना किया गया।जैसा कि मालूम हो टिकारी नगरपंचायत के लगातार तीस वर्षों तक पार्षद, साथ ही कुछ समय के लिए नगरपंचायत अध्यक्षएवं जिला पार्षद रह चुके 92 वर्षीय, गणेश प्रसाद त्रिवेदी का हृदय गति रुक जाने से अचानक निधन हो गया था।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!