ताजा खबर

*छात्र सत्याग्रह के 8वें दिन भी प्रशांत किशोर का आमरण अनशन जारी, अस्पताल के ICU वार्ड में हैं भर्ती*

श्रुति मिश्रा/पटना: जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रधान किशोर 2 जनवरी से लगातार आमरण अनशन पर है इस बीच उनकी तबियत बिगड़ी और उन्हें पटना के मेदांता अस्पताल के ICU वार्ड में रखा गया है। आज उनके अनशन का 8वां दिन है। इस दौरान कई नेताओं के द्वारा जन सुराज और प्रशांत किशोर के आमरण अनशन और BPSC मुद्दे को लेकर आरोप लगाया गया। जन सुराज अध्यक्ष मनोज भारती के नेतृत्व में सभी प्रमुख नेताओं ने प्रेसवार्ता की। इस प्रेसवार्ता में मौजूद जन सुराज युवा अध्यक्ष आनंद मिश्रा, किशोर कुमार मुन्ना, अधिवक्ता अमित कुमार, पूर्व MLC रामबली चन्द्रवंदशी सभी ने अपना अपना वक्तव्य रखा।

*PK की गिरफ्तारी पर जन सुराज का नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप – बिना कस्टडी का कागज लिए प्रशांत किशोर को बेऊर जेल ले गई पुलिस, वहां जेल अधीक्षक ने बिना कागज उन्हें अंदर रखने से मना कर दिया*

अधिवक्ता अमित कुमार ने बताया कि ये आश्चर्यजनक है कि जब प्रशांत किशोर को कोर्ट परिसर से निकाला गया, और बेऊर जेल की ओर ले गएं तब कोर्ट के अंदर हियरिंग चल ही रही थी। बिना कस्टडी के कागज लिए इन्होंने प्रशांत किशोर को बेऊर जेल ले जाना चाहा। वो तो जेल अधीक्षक ने बिना कस्टडी कागज के उन्हें अंदर रखने से मना कर दिया।

*प्रशांत किशोर और BPSC छात्रों के साथ अनशन करने वाले लोगों पर गांधी मूर्ति के नीचे हथियार रखने का आरोप लगाया गया है, क्या बिहार सरकार कंबल और मफलर को हथियार मानती है : अधिवक्ता अमित कुमार*

अधिवक्ता अमित कुमार ने बताया कि जिन धाराओं पर केस दर्ज किया गया है वह चौंकाने वाला है बीएनएस धारा 190, 191 (2), (3) और 223 सभी के सभी जमानती धाराएं हैं, लेकिन ये हास्यास्पद है कि 191(3) यह धारा दंगा करने का दोषी, यह घातक हथियार रखने पर लगाया जाता। वहां पर किसी बच्चे के हाथ में एक छड़ी तक नहीं थी, कम्बल और मफलर को बिहार पुलिस हथियार मानती है तो बिहार पुलिस गजब है, ये सत्याग्रह था, यह किस तरह से उपद्रवी हो गया।

 

*प्रशांत किशोर को PR बॉन्ड पर ही जमानत मिला है जिसके 4 शर्त हैं, पहले कोर्ट ने एक शर्त लगाया था कि प्रशांत किशोर किसी धरना प्रदर्शन में शामिल नहीं होंगे, जिसे बाद में हटा दिया गया : अमित कुमार*

अधिवक्ता अमित कुमार ने प्रशांत किशोर के जमानती PR बॉन्ड में लिखे हुए 4 पॉइंट्स बताए और उन्होंने बोला आप तय कीजिए ये तथ्य हैं या सत्य और :–

1–मैं इस केस में अभियुक्त हूं।

2–इस कोर्ट के द्वारा मुझे जमानत पर मुक्त्त किया जा रहें।

3–मैं पुलिस का सहयोग करूंगा अगर ट्रायल चलेगा तो मैं कोर्ट में अपीयर हूंगा।

4–अगर मैं ट्रायल नहीं फेस करूंगा और सहयोग नहीं करूंगा तो 25000 देना होगा।

और सबसे बड़ी बात FIR गांधी मैदान थाना में हुआ था, और उन्हें गांधी मैदान थाने में क्यों नहीं ले जाया गया। बेऊर जेल ले गए, जब भीड़ नहीं संभाली गई तो माइक प्रशांत किशोर को ही थमा दिया गया, उसके लिए अपने एक और FIR तक कर दिया। पुलिस ये क्यों नहीं बताते कि किस ऑथोरिटी से उन्हें बेऊर जेल लेकर गई। हमें पुलिस के द्वारा कोई कागज नहीं दिया गया। पुलिस ने सिर्फ पुलिस ने झूठ का कलिंदा बनाया है

*प्रशांत किशोर और छात्रों को गिरफ्तार करने आई पुलिस के किसी अफसर रैंक और आइकार्ड नहीं था, पुलिस ने अपनी आइडेंटिटी क्यों छुपाई, क्या वो कुछ साजिश करने आए थे: आनंद मिश्रा*

आनंद मिश्रा ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए उन्होंने बताया किसी को नहीं पता था वे लोग प्रशांत किशोर को कहां ले कर जा रहे है तब मैं पीछे गया और मैने देखा कि किसी पुलिस अफसर के वर्दी पर नाम प्लेट नहीं था, रैंक नहीं था किसी ने कैप तक नहीं लगाया था। बिहार पुलिस के नाम पर बहरूपिया हो क्या पता, किसी ने अपनी आइडेंटिटी तक नहीं बताई। ऐसा बरताव किसी आतंकी के साथ भी नहीं होता।

आगे आनंद मिश्रा ने कहा कि मैं डीजीपी से आग्रह करता हूं, कम से कम बेसिक गाइडलाइंस फॉलो कीजिए डीके बासु गाइडलाइंस साफ कहती है अपना आइडेंटिटी बताना होता है। वहां पर कोई अपना रैंक नहीं बता रहा, जब मैने गाइडलाइंस याद दिलाया फिर उन्होंने बस अपना रैंक बताया। यह पूरी तरह से गैरकानूनी डिटेंशन किया गया था।

बिहार पुलिस डीके बासु गाइडलाइंस को फॉलो करने में फेल हो गई, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने कहा है फॉलो करने।

*पुलिस ने AIIMS प्रशासन और डॉक्टरों पर बिना कागज के प्रशांत किशोर का मेडिकल कराने का दबाव डाला, लेकिन उन्होंने मना कर दिया: किशोर कुमार*

प्रवक्ता किशोर कुमार मुन्ना ने बताया सुबह 4 बजे बड़े संख्या में पुलिस आती है और प्रशांत किशोर को जबरन तरीके से उठाती है और AIIMS लेकर जाती है। वहां जाकर एम्स प्रशाशन और डाक्टर को दबाव दिया जाता है प्रशांत जी को एडमिट करने के लिए। लेकिन AIIMS प्रशाशन बिना कागजात उन्हें भर्ती करने से मना कर देती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button