ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पटना, 26 मार्च 2022:- स्थानीय प्राधिकार के बिहार विधान परिषद् सदस्य पद के लिए जमुई-लखीसराय-मुंगेर-शेखपुरा से राजग प्रत्याशी श्री संजय प्रसाद के पक्ष में आयोजित एकदिवसीय सम्मलेन में जनता दल यूनाइटेड के आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ललन सिंह जी के साथ श्री अशोक चौधरी, माननीय मंत्री, भवन निर्माण विभाग बिहार, शामिल हुए और वहाँ उपस्थित पंचायतीराज प्रतिनिधियों की सभा को संबोधित भी किया ।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –इस अवसर पर माननीय मंत्री श्री अशोक चौधरी ने कहा कि हमारे नेता को एक ऐसा बिहार मिला था जिसका बजट मात्र 23 हज़ार 885 करोड़ था लेकिन 17 साल पहले बिहार की जनता ने स्नेह और आशीर्वाद से माननीय नेता श्री नीतीश कुमार के हाथ में बिहार की बागडोर दी तो इन 17 वर्षों में बिहार के विकास के लिए माननीय नेता ने इस बजट को 2 लाख 37 हजार करोड़ तक पहुँचाया है । यह बदलाव एक कुशल नेतृत्व का परिणाम है । जो नेता प्रभावशाली होता है, बड़ा होता है, दूरदर्शी होता है वो प्रदेश के विकास के लिए योजनाओं का निर्माण करता है ।

उन्होंने कहा कि जब माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार की बागडोर संभाली, उस समय बिहार में प्रति व्यक्ति आय मात्र लगभग 07 हज़ार रूपये हुआ करती थी मगर आज यह 50 हज़ार से ज़्यादा है। माननीय नेता ने प्रदेश में शासन का विकेंद्रीकरण करके पंचायत स्तर पर सशक्त बनाने के लिए कई ऐतिहासिक प्रयास किये हैं। साथ ही समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों एवं महिलाओं को पंचायत स्तर तक सशक्त करने का माननीय नेता, श्री नीतीश कुमार ने काम किया है।
श्री चौधरी ने सभा में उपस्थित लोगों से अपील की कि जिस नेता को 21वीं सदी का बिहार बनाने की ललक है तथा जिन्होंने लगातार बिहार को पिछले 17 वर्षो के कार्यकाल में, हमारी नौजवान पीढ़ी को उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए, इस प्रदेश में IIT, आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी, चाणक्य लॉ विश्वविद्यालय जैसी सस्थानों का निर्माण किया है, ऐसे नेता श्री नीतीश कुमार के हाथों को और मज़बूत बनाएँ। हम अपने आप को भाग्यशाली मानते है कि ऐसे नेतृत्व के साथ काम करने का अवसर मिला जो बिहार में जाति-पाति से ऊपर उठकर काम कर रहा है।

इस अवसर पर जदयू आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ललन सिंह जी ने कहा कि वे सदैव लखीसराय की जनता से मिले स्नेह एवं साथ के लिए ऋणी रहेंगे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजद के 15 वर्ष के शासनकाल में पंचायत एवं नगर निकाय के चुनाव नहीं हुए लेकिन 2005 में जब माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार की बागडोर को संभाला तो उन्होंने सबसे पहले पंचायती राज व्यवस्था को मज़बूत करते हुए ससमय चुनाव कराये एवं महिलाओं, अति पिछड़ों एवं दलितों को इस व्यवस्था में आरक्षण देकर उन्हें मज़बूत किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने पंचायत एवं नगर निकायों को पूर्ण आज़ादी दी एवं मान सम्मान दिया।

इस अवसर पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता श्री नीरज कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जीतेन्द्र नाथ, प्रदेश सचिव श्री रंजीत कुमार झा सहित पार्टी के कई वरिष्ट नेतागण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button