District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : विशेष अभियान के दूसरे दिन 8 हजार से अधिक लोगों ने आयुष्मान कार्ड के लिये किया आवेदन

कार्ड निर्माण को लेकर जिले के सभी पीडीएस दुकानों पर हुआ विशेष शिविर आयोजित

किशनगंज, 03 मार्च (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी पीडीएस कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर रविवार को भी जिले में संचालित विशेष अभियान बेहद सफल रहा। अभियान के क्रम में जिले के सभी पीडीएस दुकानों पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जहां नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर व वसुधा केंद्र के वीएलई के माध्यम से आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर पात्र लाभुकों के आवेदन की प्रक्रिया संपन्न कराया गया। जिलाधिकारी तुषार सिंगला के अगुआई में संचालित इस अभियान की सफलता में स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, जीविका, ग्रामीण कार्य विभाग सहित संबंधित अन्य विभागों के आपसी समन्वय व सहयोग के कारण बेहतर उपलब्धि संभव हो सका। उक्त कार्य का निरीक्षण स्वयं सिविल सर्जन डॉ मंजर आलम ने किया। सिविल सर्जन डा. मंजर आलम ने बताया कि अभियान के दूसरे दिन तक कुल 19 हजार से अधिक लोगों के आवेदन की प्रक्रिया संपन्न किया जा सका। जो निर्धारित लक्ष्य से काफी अधिक है। जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान पंकज कुमार ने बताया कि अभियान की उपलब्धि हमारे अपेक्षा के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता को लेकर विभिन्न स्तरों पर जरूरी प्रयास किये गये थे। पिछले कई दिनों से संबंधित क्षेत्र की आशा, आशा फैसिलिटेटर, एएनएम व आंगनबाड़ी सेविका के माध्मय से क्षेत्र में जागरुकता संबंधी गतिविधियां संचालित थी। अभियान के क्रम में इसका व्यापक असर दिखा। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी तुषार सिंगला से प्राप्त मार्गदर्शन व विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय व साझेदारी के कारण जिले में संचालित अभियान बेहद सफल रहा। सिविल सर्जन डा. मंजर आलम ने बताया कि आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगा। अभियान के दूसरे दिन भी 8 हजार से अधिक लोगो का कार्ड बनाया गया जिसकी उपलब्धति पर उन्होंने संतोष जाहिर किया। उन्होंने कहा कि जिले में 45665 परिवार के 162218 लोगों को आयुष्मान कार्ड निर्माण का लक्ष्य है। आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिये लाभुकों के पास अपना आधार कार्ड व राशन कार्ड का होना जरूरी है। पूर्व में किसी कारण कार्ड निर्माण से वंचित पात्र लाभुक भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड धारी प्रति परिवार को हर साल 05 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ नि:शुल्क उपलब्ध हो सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!