पीरो सीएचसी में भर्ती रोगियों को नहीं मिल रहा भोजन- नास्ता।…..

गुड्डू कुमार सिंह:-पीरो । स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केन्द्रों में इलाज के लिए भर्ती रोगियों को भोजन-नास्ता सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है लेकिन पीरो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ये सुविधाएं केवल कागजी साबित हो रही हैं। यहां इलाज के लिए भर्ती रोगियों को भोजन-नास्ता देने की बात तो दूर तरीके से बेड व चादर भी मयस्सर नहीं होता है। जबकि इस मद में विभाग की ओर से प्रति माह लाखों रूपए का व्यय दिखाया जाता है। गुरुवार को सेदहां गांव निवासी मो आबिद आलम की पत्नी गुलशन खातुन प्रसव के लिए 10 बजे सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पीरो पहुंची थी । 11:57 में उनका सामान्य तरीके से प्रसव हुआ । प्रसूता को चार बजे तक खाना नहीं दिया गया था । काफी इंतजार के बाद परिजन किसी तरह होटल से प्रसूता के लिए भोजन का जुगाड कर पाए। वैसे यहां भर्ती रोगियों को भोजन-नास्ता न मिलने का मामला नया नहीं है। यहां भर्ती रोगियों को शायद ही कभी भोजन-नास्ता आदि उपलब्ध कराया जाता है। इस बारे में प्रभारी डा. रवि कुमार कहते ह्रैं कि इस मामलें में हमें कोई जानकारी नहीं है । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अखिलेश कुमार के सेवानिवृत होने के बाद एकाएक हमें अस्पताल का प्रभार दे दिया गया है । वितीय प्रभार सहित कई प्रभार नहीं सौपा गया है । अगर रोगियों को भोजन-नास्ता नहीं दिया जाता है तो झ्स मामलें को संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ कारवाई की जायेगी ।