राज्य

केंद्र सरकार के नए मोटर वाहन अधिनियम के खिलाफ जिले में दूसरे दिन भी चक्का जाम, वाहनों का परिचालन ठप रहने से यात्री परेशान

पत्रकार राजीव कुमार नवादा:- जिले में मंगलवार को केंद्र सरकार की हिट एंड रन कानून को लेकर दूसरे दिन भी वाहन चालक सड़कों पर उतरे जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चालकों के हड़ताल पर रहने के कारण सब्जियों के मूल्यों में उछाल आ गया है.

ऑटो, ट्रक तथा बस के ड्राइवरों ने धरना शुरू कर दिया है. सड़कें जाम कर प्रदर्शन किया जा रहा है. ऑटो नहीं चलने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

हड़ताल और प्रदर्शन के चलते जिले के प्रमुख मार्गों और हाइवे पर जाम लगने से वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. बाजारों , स्कूलों तथा सरकारी कार्यालयों में सन्नाटा छा गया है.

केंद्र सरकार द्वारा Motor Vehicle Act में संशोधन किए जाने के कारण जिले के 80 प्रतिशत ऑटो-ई रिक्शा चालक हड़ताल पर चले गए हैं. ऑटो चालक द्वारा बिना घोषणा के अचानक हड़ताल कर दी गई. इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है.

ऑटो एजेंट मो. क्यूम तथा मो. वादो ने बताया कि कई ऑटो चालक मनमानी कर रहे हैं. संघ को बिना सूचना दिए हड़ताल पर जाना उचित नहीं है.

ट्रक चालकों ने NH 20 को जाम कर दिया है. केंद्र सरकार द्वारा नया कानून लागू किए जाने पर वे सब काफी नाराज हैं. नवादा शहर के भगत सिंह सिंह चौक, नहर पर, मुफस्सिल थाना के पास जाम लग गया है.

जिले के हर प्रखंडों से चक्का जाम की खबरें आ रही हैं. वारिसलीगंज की सड़कों पर चौपहिया और तिपहिया वाहनों के परिचालन ठप रहने से परीक्षार्थियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर भी बंद का असर है.

मोटर वाहन यूनियन के नवादा जिला महासचिव सह पार्वती पैक्स अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों के विरोध में चक्का जाम किया गया है. मांगें पूरा होने तक हड़ताल जारी रखा जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button