अन्धारी गांव में बिहार दिवस मनाया गया।।..

गुड्डु कुमार सिंह ;-सहार (भोजपुर)। प्रखंड के अन्धारी गांव में नव जागरण मंच की ओर से बिहार दिवस समारोह के तीसरे दिन एक आपसी चर्चा गोष्ठी आयोजित की गई।इस गोष्ठी में बिहार के विकास और गांव के विकास से जुड़ी बातों पर चर्चा की गई। मुख्यरुप से चर्चा के विषय थे..कृषि और विकास को बढ़ावा, सबको उचित अधिकार,
ग्रामीण रिवाजों को बचाना,
युवाओं में बेहतर सोच बनाना,
अपराध और भ्रष्टाचार का विरोध,
बच्चों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार।गोष्ठी की अध्यक्षता नव जागरण मंच के अध्यक्ष बिटटू राय ने किया और संयोजन मंच के सचिव वकील टाईगर के द्वारा किया गया।चर्चा करने वालों में मंच के सलाहकार रंगनाथ शर्मा, राजेंद्र पाठक, सलाहुद्दीन अंसारी, सत्येंद्र चौधरी थे वहीं मुनारिक पंडित, भोला मिंयाँ, मल्लू अंसारी, विसुनपत यादव, दूजा साव, तेतर साव वगैरह ग्रामीण इस चर्चा गोष्ठी में मौजूद थे।