ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा जिला निबंधन कार्यालय का नियमित निरीक्षण किया गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:–पटना सदर का लक्ष्य 241 करोड़ के विरुद्ध 228 करोड़ की उपलब्धि, 94.76%
– पटना सिटी का लक्ष्य 67.39 करोड़ के विरुद्ध 68.52 की उपलब्धि रही जो 101.68 % है।
– दानापुर का लक्ष्य 120.57 करोड़ के विरुद्ध 127.25 करोड़ की उपलब्धि रही जो 105.54% है।
– बाढ़ का लक्ष्य 16.26 करोड़ के विरुद्ध 15.46 करोड़ की उपलब्धि रही जो 95.08% है।
– विक्रम का लक्ष्य 31.75 करोड़ के विरुद्ध उपलब्धि 38.09 करोड़ की रही जो 119.97% है।
– मसौढ़ी का लक्ष्य 22.0 एक करोड़ के विरुद्ध उपलब्धि 23.4 3 करोड़ की रही जो 106.45% है।
– फुलवारीशरीफ का लक्ष्य 81.17 करोड़ के विरुद्ध उपलब्धि 86.03 करोड़ की रही जो 105.99% है।
निरीक्षण के दौरान अवगत कराया गया कि शहरी एवं इसके परिधीय क्षेत्र में शत प्रतिशत स्थल निरीक्षण के उपरांत ही निबंधन की प्रक्रिया हो रही है ताकि कोई गलत निबंधन ना करा सके। इसके लिए कार्यालय के कर्मियों द्वारा नियमित रूप से प्रतिदिन निरीक्षण का कार्य किए जाते हैं। जिलाधिकारी ने कर्मियों द्वारा किये गये स्थल निरीक्षण का सत्यापन पदाधिकारी स्तर से करने का निर्देश दिया गया। निबंधन कार्यालय में विवाह के निबंधन का कार्य भी सतत एवं सुचारू रूप से जारी है । इस क्रम में पाया गया कि विवाह निबंधन के लिए कार्यालय में इस वर्ष 944 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिलाधिकारी ने रक्षी पंजी संधारित करने का भी निर्देश दिया। निबंधन कार्यालय के लिए पुराने अभिलेखागार को कार्यालय परिसर में ही स्थानांतरित किया जाना है इसके लिए 1860sq ft की भूमि उपलब्ध है जबकि 9000 sq ft की जरूरत है। जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता राजस्व को अपेक्षित कार्रवाई कर परिसर में अभिलेखागार हेतु भवन निर्माण की कार्रवाई शीघ्र कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा श्री सुभाष नारायण जिला निबंधन पदाधिकारी श्री धनंजय कुमार राव जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार सहित कार्यालय के कर्मीगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!