किशनगंजघटना/दुर्घटनापुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

ठाकुरगंज : ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में तीन जिंदा जले, एनएच 327 ई पर भीषण हादसा

किशनगंज,19जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे में दो ट्रक चालकों समेत तीन लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसा सुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 327 ई पर गंभीरगढ़ चौक के समीप हुआ, जहां टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि केबिन में फंसे चालक बाहर नहीं निकल सके और मौके पर ही जलकर मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बगहा से चावल लोड कर असम जा रहा एक ट्रक सिलीगुड़ी की ओर से आ रही बोल्डर लदी डंफर से टकरा गया। टक्कर के तुरंत बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। ट्रक का एक खलासी भी आग की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि एक अन्य खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की पुष्टि करते हुए मौके पर पहुंचे एसडीपीओ-2 मंगलेश कुमार ने बताया कि हादसे में दो ट्रक चालक एवं एक अन्य व्यक्ति की आग से जलकर मौत हुई है। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है। घायल खलासी मोहम्मद शाहिद, निवासी बाबू टोला बेतिया, ने बताया कि वह अपने चालक धर्मेंद्र सिंह (45) के साथ बगहा से चावल लोड कर असम जा रहे थे। गंभीरगढ़ चौक के पास सामने से आ रही डंफर अनियंत्रित होकर उनके ट्रक से टकरा गई, जिसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। शाहिद किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहा, लेकिन वह गंभीर रूप से झुलस गया।

घटना की सूचना मिलते ही सुखानी थाना अध्यक्ष मन्नू कुमारी, पौआखाली थाना अध्यक्ष अंकित सिंह, ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष मकसूद अहमद अशरफी एवं एसडीपीओ मंगलेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

पौआखाली, सुखानी और ठाकुरगंज से पहुंची अग्निशमन टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद जले हुए शवों को बाहर निकाला गया। हादसे के कारण एनएच 327 ई पर काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!