ठाकुरगंज : सिलेंडर में लगी आग से अफरातफरी

किशनगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत रसिया पंचायत के वार्ड नंबर 07 में गुरुवार के दिन लगभग दोपहर दो बजे रसिया पंचायत के उप सरपंच रविंद्र ठाकुर के घर के रसोई गैस सिलेंडर में अचानक से आग लग गई, आग की लपट जब तेज हो गई तो घर वाले चिल्लाने लगे और आस पास के लोग दौड़ कर आए सिलेंडर और लकड़ी में लगे आग को देख कर लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
ग्रामीणों के लाख कोशिशों के बाद भी आग बुझने का नाम नहीं ले रही थी ग्रामीण लगातार आग बुझाने की कोशिश में लगे रहे। इसी बीच सूचना मिलते ही मौके पर पौआखाली थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव दल-बल के साथ, स्थानीय जनप्रतिनिधि सरपंच आनंद कुमार गणेश, समिति सदस्य राजेश कुमार सहित अन्य लोगों ने मिलकर और मौके पर बिहार अग्निशमन सेवा की 2 गाड़ियां ठाकुरगंज और जियापोखर भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर किसी तरह से काबू पाया गया। इस घटना में जान माल का कोई नुक़सान नहीं हुआ।